लंबे समय से सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (सीजीएल) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल जेएसएससी ने बैकलॉग व नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य में स्नातक स्तर के 2025 विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.
20 जून से लेकर 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकेगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान 21 जुलाई की मध्य रात्रि तक होगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने व समर्पित आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 23 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा.
इन पदों पर होगी नियुक्ति : प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 343, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 व अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 185 सहित कुल 2025 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
रांची. राज्य के जिलों में तैनात किये जाने वाले सिपाहियों (जिला बल के आरक्षी) के कुल 5013 पद रिक्त हैं. इन खाली पदों पर सिपाहियों की बहाली को लेकर पुलिस मुख्यालय नियमावली बनाकर गृह विभाग को भेजेगा. मंगलवार को गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दाडेल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी. इस बैठक में डीजीपी अजय कुमार सिंह, आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार, डीआइजी बजट शम्स तबरेज सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.