17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश: 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, 20 घंटे से ‘सृष्टि’ को बचाने की कोशिश जारी

Girl In 300 Feet Borewell. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में मंगलवार को ढाई साल की एक बच्ची 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई. प्रशासन बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटा है.

Sehore Borewell Accident : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में मंगलवार को ढाई साल की एक बच्ची 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई. प्रशासन बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटा है. बता दें कि बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 20 घंटे से चल रहा है लेकिन अभी तक उसे बचाया नहीं जा सका है. हालांकि शुरुआत में जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि बच्ची 20 फीट की गहराई पर फंसी हुई है.

करीब 50 फुट की गहराई में फंसी हुई है ‘सृष्टि’

लेकिन, इस 20 घंटे में बच्ची अभी करीब 50 फुट की गहराई में फंसी हुई है. पहले तीन पोकलेन मशीन से खुदाई कार्य हो रहा था, अब दो पोकलेन और बढ़ा दी गई है तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. बोरवेल के ही बगल में पांच पोखलेन मशीन और पांच जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पत्थर आ जाने की वजह से खुदाई कार्य में काफी मुश्किलें आ रही है.

Also Read: मुंबई : हॉस्टल से लड़की का शव बरामद, अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिली संदिग्ध की लाश

‘बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालें’, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा

अधिकारी बीते दिन दोपहर से ही मुंगावली गांव की है और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जेसीबी मशीनों की मदद से बचाव अभियान जारी है. सीहोर जिले के रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालना सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में हैं. घटना के संबंध में विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें