12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों को मुआवजा देंगी ममता बनर्जी, सुकांत मजुमदार ने वीडियो ट्वीट कर लगाये गंभीर आरोप

ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मुआवजा का वितरण करेंगी. तीन बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके पहले भाजपा नेता ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले पश्चिम बंगाल के लोगों के निकट परिजनों और घायल हुए लोगों सूबे की मुखिया ममता बनर्जी बुधवार को मुआवजा देंगी. ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ममता बनर्जी ने बंगाल के मृतकों के परिजनों को अलग से 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. इस बीच, पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने तृणमूल कांग्रेस पर चलन से बाहर हो रहे 2,000-2,000 रुपये के नोट मुआ‍जा के रूप में बांटकर गरीबों की मुश्किलें बढ़ाने का आरोप लगाया है.

सुकांत मजुमदार ने वीडियो ट्वीट कर लगाये गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें तीन महिलाएं 2,000-2,000 रुपये के नोट लिये बैठी हैं. श्री मजुमदार ने लिखा है कि ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों को दो लाख रुपये दिये हैं. ये रुपये 2,000 रुपये के नोट में दिये गये हैं. इन नोटों के बहाने उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर काला धन को सफेद करने के आरोप लगाये हैं.

तृणमूल के मंत्री ने मृतक के परिवार को दिये 2 लाख, धन्यवाद

सुकांत मजुमदार ने लिखा है- ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य के एक मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. लेकिन, इस संबंध में एक सवाल भी पूछना चाहता हूं कि 2,000 रुपये के नोटों में 2 लाख रुपये देने का उद्देश्य क्या है?

काला धन को सफेद करने का तृणमूली तरीका : भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि वर्तमान में 2,000 रुपये के नोटों को बाजार से वापस लिया जा रहा है. बैंकों को इसके निर्देश जारी हो चुके हैं. लोग बैंकों में जाकर 2,000 रुपये के नोटों के बदले छोटे नोट ले रहे हैं. ऐसे में गरीबों को 2,000 रुपये के नोटों में इतनी बड़ी रकम देकर क्या उनकी परेशानी नहीं बढ़ायी जा रही? दूसरी एक बात और कहना चाहता हूं कि क्या यह काला धन को सफेद करने का तृणमूली तरीका नहीं है?

Also Read: ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले बंगाल के लोगों के परिजन को नौकरी देगी ममता बनर्जी की सरकार

इंडोर स्टेडियम में 3 बजे मुआवजा बांटेंगी ममता बनर्जी

बहरहाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी आज कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपराह्न 3 बजे ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों के बीच मुआवजा का वितरण करेंगी. ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को तो वह मदद देंगी ही, जो सामान्य रूप से घायल हुए हैं, उन्हें भी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें