23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: ‘रांची में बेटी से दुष्कर्म का किया था प्रयास’, नाबालिग के पिता ने बृजभूषण पर लगाया आरोप

Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. बृजभूषण पर एक नाबालिग पहलवान के पिता ने पुत्री के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है.

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआइ) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग पहलवान के पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री पिछले साल अप्रैल 2022 में रांची में आयोजित जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने गयी थी. तब वह 16 साल की थी. चैंपियनशिप में उनकी बेटी ने 62 किग्रा वजन वर्ग में गोल्ड जीता था.

फोटो लेने के बहाने बृजभूषण ने जबरन अपने करीब खींचा

पहलवान के पिता ने आगे कहा कि, फोटो लेने के बहाने बृजभूषण ने जबरन उनकी बेटी को अपने करीब खींचा और उसे बाहों में इतना कस कर जकड़ लिया कि वह खुद को छुड़ाने के लिए हिल भी नहीं सकी. इसके बाद बृजभूषण अपना हाथ बेटी के कंधे से नीचे तक ले गया. साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने नाबालिग पहलवान से कहा कि तुम मुझे सपोर्ट करो और मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा. बृजभूषण ने कहा कि मुझे सपोर्ट करोगी, तो एशियन चैंपियनशिप के लिए होनेवाले ट्रायल में तुम्हे (पहलवान) फायदा होगा. साथ ही धमकी दी कि यदि वह (पहलवान) उनकी बात नहीं मानेगी, तो ट्रायल्स में खमियाजा भुगतना पड़ेगा.

नाबालिक से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश

इसके बाद बृजभूषण ने उक्त नाबालिग पहलवान को अपने कमरे में बुलाया. नाबालिग पहलवान करियर बर्बाद होने को लेकर दबाव में थी और बृजभूषण से मिलने उसके कमरे में चली गयी. वहां पहुंचते ही बृजभूषण ने उसे अपनी तरफ खींचा और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. नाबालिग पहलवान इससे पूरी तरह सहम गयी और उसने किसी तरह खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया और कमरे से बाहर भाग निकली. उसके बाद पहलवान ने सारी बात अपने पिता को बताया.

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों से बातचीत को तैयार केंद्र सरकार, अनुराग ठाकुर ने चर्चा के लिए फिर भेजा बुलावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें