23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final IND vs AUS: अश्विन या उमेश यादव किसे मिलेगा मौका? मैच से पहले यहां जानिए संभावित प्लेइंग 11

WTC Final Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए पहली चुनौती प्लेइंग 11 का चयन करना होगी. टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मौका दे सकती है.

WTC Final, IND vs AUS Playing 11: भारतीय टीम बुधवार (7 जून) से लंदन के केनिंग्टन ओवल में दूसरे ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. बतौर कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस आमने सामने होंगे. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार टीम की नजरें डब्ल्यूटीसी फाइनल के खिताब पर है. ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. तो आइये जानते हैं कि इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत कि प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

बतौर सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल मैदान पर उतरेंगे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, जो पिछले कई महीने से इंग्लैंड में ही हैं और लगातार काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं. उनके बाद नंबर 4 पर आईपीएल में दो शतक लगाकर आ रहे है विराट कोहली हैं. विराट इस समय शानदार फॉर्म में हैं और सभी नजरें उनपर हैं. इनके अलावा अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के साथ भरत का मिडिल आर्डर और मजबूत होगा. विकेटकीपर के रूप में फिलहाल, केएस भरत पहली पसंद नजर आ रहे हैं, लेकिन ईशान किशन भी एक विकल्प हैं. वहीं, गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज विदेशी परिस्थितियों में खुद को आगे पाते हैं. सिराज और शमी गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हैं, जबकि ठाकुर निचले क्रम की बल्लेबाजी को भी मजबूत करते हुए तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प प्रदान करते हैं.

उमेश यादव और अश्विन को लेकर असमंजस में टीम इंडिया

ओवल की पिच किस तरह का बर्ताव करेगी यह अभी तक कहा नहीं जा सकता है. एक तरफ उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को लेकर असमंजस बना हुआ है तो ईशान किशन और केएस भरत के चयन को लेकर भी काफी चर्चाएं जारी हैं. रोहित शर्मा ने कहा ‘ओवल क्रिकेट ग्राउंड की पिच जो है लगातार बदल रही है. मैं नहीं जानता हूं कि कल ये पिच किस तरह की रहने वाली है. मैं ये नहीं कहूंगा कि भारत की प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. हम कल पिच की कंडीशन देंगे, पिच कैसी होगी? इसको देखने के बाद ही अपनी प्लेइंग 11 का अंतिम निर्णय लेंगे.

चोट से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाई है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भी चोट से परेशान है. टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड यह मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में स्कॉट बोलैंड को मौका मिलना तय है. ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर-ख्वाजा की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी. इसके बाद मध्यक्रम में लाबुशेन, स्मिथ, हेड और ग्रीन की जगह पक्की है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी पर होगी. तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड खेलेंगे. वहीं, नाथन लियोन एकमात्र स्पिन गेंदबाज होंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज 

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड 

Also Read: WTC Final Live Streaming: आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें