16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो के काम से बाइपास नाले की उड़ाही में बाधा, कंकड़बाग इलाके में जलजमाव से होगी परेशानी

कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में बाइपास नाले की लंबाई 4300 मीटर है. इसमें 2800 मीटर नाले की उड़ाही हुई है. 1500 मीटर नाले की उड़ाही बाकी है. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में बुडको द्वारा बॉक्स नाला निर्माण के कारण नाला उड़ाही का काम बाकी है

पटना. माॅनसून आने में मात्र एक सप्ताह बाकी है. इसके बावजूद बाइपास नाले की सफाई पूरी नहीं हुई है. सफाई नहीं होने से कंकड़बाग के रामलखन पथ सहित आसपास के इलाके में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान होंगे. नाले की उड़ाही नहीं होने का कारण मेट्रो का काम है. रामलखन पथ के समीप शिवम कॉन्वेंट स्कूल तक लगभग 1000 मीटर में मेट्रो काम के लिए पिलर कास्टिंग के कारण नाले की उड़ाही नहीं हुई है. नाले की उड़ाही नहीं होने से पानी की निकासी में बाधा आयेगी. नतीजा शहर के अंदर के मुहल्ले से नाले से होनेवाले पानी की निकासी भी अवरूद्ध होगी. इससे नाले का पानी मुहल्ले की सड़कों पर बहेगा.

वहीं फोर्ड हॉस्पिटल के सामने इंडेन गैस एजेंसी शिवम इंटरप्राइजेज तक लगभग 500 मीटर की दूरी में मेट्रो की पिलर कास्टिंग की वजह से नाले की उड़ाही नहीं हुई है. जानकारों के अनुसार निगम की ओर से नाले की उड़ाही के लिए नाले में जमा मलबा हटाने के लिए मेट्रो को बार-बार लिखने पर भी मलबा हटाने का काम नहीं किया गया, इससे उड़ाही नहीं हुई है.

अभी कई जगहों का काम अधूरा

कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में बाइपास नाले की लंबाई 4300 मीटर है. इसमें 2800 मीटर नाले की उड़ाही हुई है. 1500 मीटर नाले की उड़ाही बाकी है. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में बुडको द्वारा बॉक्स नाला निर्माण के कारण नाला उड़ाही का काम बाकी है. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में बाइपास नाले की लंबाई 2975 मीटर है. इसकी उड़ाही नहीं हुई है. बाइपास नाले की उड़ाही पूरी तरह से नहीं होने से बारिश में परेशानी बढ़ सकती है. संबंधित इलाके में जलजमाव होने की आशंका है. बाइपास नाले को छोड़ कर बाकी अन्य बड़े नाले सैदपुर नाला, आनंदपुरी नाला, मंदिरी नाला, कुर्जी नाला, सर्पेंटाइन नाला, बाकरगंज नाला, योगीपुर नाला व सिटी मोट नाला की उड़ाही पूरी हो चुकी है.

15 दिनों तक मॉपअप राउंड में नाले की उड़ाही

निगम की ओर से नाले की उड़ाही का काम पूरा करने के बाद अब मॉपअप के तहत नाले की उड़ाही होगी. इसके तहत नाले का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सफाई की जायेगी. यह काम 15 दिनों तक चलेगा. ताकि मानसून के दौरान पानी निकासी में बाधा नहीं हो. खुले नाले, मैनहोल व कैचपिट की भी मॉपअप राउंड में सफाई होगी.

Also Read: बिहार में शिक्षक नियमावली का विरोध तेज, शिक्षक संघ ने शिक्षण कार्य ठप करने की दी चेतावनी
बाइपास नाले में जमा मिट्टी नहीं हटाने पर मेट्रो निर्माण एजेंसी पर होगी एफआइआर

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को बाइपास नाले का निरीक्षण किया. उन्होंने मेट्रो के कार्य को लेकर नाले में जमा मिट्टी को हटाने व नाला को गहरा बनाने का काम 15 जून तक करने का मेट्रो के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि वे 16 जून को पुन: स्थल का निरीक्षण करेंगे. नाला की सफाई नहीं होने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध एफआइआर होगी. डीएम ने एडीएम विशेष कार्यक्रम को इसकी नियमित मॉनीटरिंग करने को कहा है. डीएम ने निरीक्षण में पाया कि रामलखन पथ के पश्चिम व पूरब मंदिर के पास पटना मेट्रो के काम को लेकर नाले में मिट्टी भर कर संकीर्ण कर दिया गया है. बारिश के दौरान इससे पानी की निकासी संभव नहीं है.

डीएम ने भूतनाथ रोड के पास श्रीनिवास टावर के दक्षिण नाला में चार ह्यूम पाइप में से तीन पाइप के मुहाने के पर जमा मिट्टी को साफ कराने का कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने पहाड़ी संप हाउस के बाइपास ग्रेटिंग के पास नाला में जमा कचरा हटाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें