12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के नदिया स्कूल के नाम से नहीं हटेगा हिंदू शब्द, 7 अन्य उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम में भी संशोधन

लोहरदगा नदिया हिंदू हाई स्कूल में फिर से हिंदू शब्द जोड़ दिया गया है. पूर्व में जारी पत्र में विद्यालय के नाम से हिंदू शब्द हटा दिया गया था. रामरुद्र प्लस टू हाइस्कूल से हटाये गये रामरुद्र शब्द को भी फिर स्कूल के नाम के साथ जोड़ दिया गया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालयों के पूर्व नाम में किये गये बदलाव को वापस ले लिया है. इस संबंध में 25 मई को जारी पत्र में संशोधन किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. सात स्कूलों के नाम में फिर संशोधन किया गया है. अब स्कूलों के पूर्व के नाम में केवल सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जोड़ा जायेगा.

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, लोहरदगा नदिया हिंदू हाई स्कूल में फिर से हिंदू शब्द जोड़ दिया गया है. पूर्व में जारी पत्र में विद्यालय के नाम से हिंदू शब्द हटा दिया गया था. चास बोकारो के रामरुद्र प्लस टू हाइस्कूल से हटाये गये रामरुद्र शब्द को भी फिर स्कूल के नाम के साथ जोड़ दिया गया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पूर्व में नाम में हुए बदलाव को टंकन में हुई गड़बड़ी बताया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी पत्र की विसंगति में सुधार कर दिया गया है. पहले जारी लिस्ट में कुछ विद्यालयों के नाम दूसरे विद्यालय के साथ जोड़ दिये गये थे. बोकारो जिला के नवाडीह के विद्यालय के नाम में चास बोकारो जोड़ दिया गया था. ये गलतियां सुधार ली गयी हैं.

अब यह होगा स्कूलों का नाम

सीडी गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस झुमरीतिलैया, कोडरमा

एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स ,धनबाद

डिस्ट्रिक्ट आरके रामा साहु सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गढ़वा

चंद्रवटी मेमोरियल सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, डोमचांच कोडरमा

डिस्ट्रिक्ट रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, चास बोकारो

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बीपीएम, बर्मामाइंस जमशेदपुर

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया हिंदू, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें