आगरा. स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को नंबर वन लाने के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए नगर निगम ने आगरा के एक बाजार को पॉलिथीन मुक्त घोषित किया है. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने इस कार्यक्रम की शुरुआत . नगर निगम के प्रचार वाहन पर बैठे हुए जादूगर ने लोगों को पॉलिथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से जीवन से दूर करने की अपील की.
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आगरा के छीपीटोला मार्केट के व्यापारियों ने बताया था कि वह अपने बाजार को प्लास्टिक मुक्त करना चाहते हैं. इस मार्केट में करीब 212 दुकानें हैं. व्यापारियों द्वारा इन सभी दुकानों को पॉलीथिन और प्लास्टिक फ्री करने के कदम में अच्छी पहल की गई है. जैसा कि आपको पता है कि हम प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर कई बार शमन शुल्क वसूलने संबंधी कार्रवाई करते हैं. वहीं इस मार्केट के व्यापारियों ने स्वयं से बाजार को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रण लिया है.इससे समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा.
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इससे पहले आगरा में अजीत नगर बाजार को व्यापारियों ने खुद से प्लास्टिक मुक्त बाजार घोषित किया है. जब जनता की तरफ से प्लास्टिक की रोकथाम के लिए पहल की जाती है तो समाज में भी अच्छा संदेश जाता है.नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए शहर में कई बार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है. प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई भी की गई है.
बाजार में ठेल-धकेल लगाने वाले लोगों का कहना है कि प्लास्टिक की जगह पर पॉल्यूशन फ्री कैरी बैग प्रयोग किए जा रहे हैं. इनकी कीमत पॉलिथिन से काफी ज्यादा है. ग्राहकों को अगर सामान के साथ कैरी बैग का पैसा लगा कर देते हैं तो ग्राहक सामान लेने में आनाकानी करते हैं. उन्होंने ग्राहकों से भी निवेदन किया है कि वह लोग जब भी सामान लेने निकले तो अपने घर से कपड़े का थैला लेकर आए. लोगों को कैरी बैग खरीदने के लिए एक्स्ट्रा पैसे ना खर्च करने पड़े. वही अगर लोग अपने साथ थैला लेकर आएंगे तो हमें भी इन महंगे कैरी बैग में सामान नहीं देना पड़ेगा.