21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 Out: ओडिशा +2 आर्ट्स रिजल्ट जारी, 78.88 % छात्र पास, डायरेक्ट लिंक

CHSE Odisha 12th Arts Result 2023: ओडिशा +2 आर्ट्स रिजल्ट जारी कर दिये गये हैं. लिंक chseodisha.nic.in पर उपलब्ध है. डायरेक्ट लिंक और डिटेल्स यहां चेक करें.

CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 Out: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (सीएचएसई) ने आज, 8 जून को ओडिशा सीएचएसई कक्षा 12 कला परिणाम 2023 की घोषणा कर दी. परिषद ने विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणामों की घोषणा पहले ही कर दी है. आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपने मार्क्स orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर देख सकते हैं. डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है.

CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 डायरेक्ट लिंक

CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 डायरेक्ट लिंक यहां चेक करें

रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

Orissaresults.nic.in

Chseodisha.nic.in

रिज्ल्ट कैसे चेक करें

आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं

होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें

अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें

सीएचएसई ओडिशा के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

डिवीजन वाइज रिजल्ट

प्रथम डिवीजन: 32,782

दूसरा डिवीजन: 32,461

तीसरा डिवीजन: 116,179

आर्ट्स की परीक्षा में 78.88% छात्र पास

इस साल प्लस टू आर्ट्स की परीक्षा में 78.88% छात्र पास हुए, जबकि वोकेशनल स्टडीज का पास प्रतिशत 67.48% रहा.

वोकेशनल कोर्स में कुल 3,860 परीक्षार्थी सफल

वोकेशनल कोर्स में कुल 3,860 परीक्षार्थी सफल हुए, जबकि प्लस 2 आर्ट्स की परीक्षा में 1,81,869 छात्र पास हुए.

बालासोर जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा

उच्चतम पास% जिला: बालासोर (84.97%)

सबसे कम पास% जिला: नवरंगपुर (70.74%)

CHSE Odisha 12th Arts Results 2023: वोकेशनल पास प्रतिशत

पास प्रतिशत: 67.48%

लड़कियां पास प्रतिशत: 71.10%

लड़के पास प्रतिशत: 64.23%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें