17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, 70 वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मानित, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने की ये अपील

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 20 से 30 जून तक हर घर जनसम्पर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस कार्यक्रम को हर हाल में सफ़ल बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपनी-अपनी पंचायत और बूथ को टारगेट कीजिये.

टुंडी (धनबाद), चन्द्रशेखर सिंह. मिशन 2024 को लेकर धनबाद के टुंडी में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को टुंडी प्रखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में टुंडी विधानसभास्तरीय भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसके पूर्व पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी भूमिका पार्टी के लिए प्रेरणादायक एवं महत्वपूर्ण है. आपके ही बल पर पार्टी 2 से 300 पार तक पहुंची है. पार्टी ने 2024 में 400 पार का लक्ष्य रखा है. इसे भी आपके बल पर पार करेंगे.

70 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 20 से 30 जून तक हर घर जनसम्पर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस कार्यक्रम को हर हाल में सफ़ल बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपनी-अपनी पंचायत और बूथ को टारगेट कीजिये. विरोधी दल एकत्रित हो रहे हैं. वन टू वन फाइट की तैयारी है. इसलिए कार्यकर्ताओं को सतर्क भी रहना है और चौकस भी. उन्होंने कहा कि हो सकता है लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ हो जाए. इसलिए पुख्ता तैयारी रखनी है. कार्यक्रम के दौरान 5 मण्डल के 70 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Also Read: झारखंड: धारदार हथियार से युवक की हत्या, शादी समारोह में साथ लेकर गए दोस्त हैं फरार

ये थे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञान रंजन सिन्हा और संचालन टुंडी मण्डल अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी ने किया. मौके पर टुंडी विधानसभा प्रत्याशी रहे विक्रम पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव मिश्र, दिनेश साव, रामनारायण भगत, गिरिजाशंकर उपाध्याय, विकास चौबे, तोपचाची मण्डल के आशुतोष पाल, गोमो मण्डल के दिनेश मण्डल, राजगंज मण्डल के रणजीत सिंह, पूर्वी टुंडी से बासुदेव कुम्हार, पप्पू पांडेय, जयप्रकाश भगत मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: रंगदारी के लिए घर पर पोस्टर चिपकाकर फायरिंग करने के तीन आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें