Fridge Can Work As Air Conditioner ? गर्मी के मौसम में हमारे घरों में एसी और फ्रिज का खूब इस्तेमाल होता है. इस मौसम में ठंडक के लिए दोनों जरूरी हैं. सैद्धांतिक तौर पर दोनों का काम है कूलिंग करना. फ्रिज की बात करें, तो यह अंदर रखे सामान को ठंडा रखकर उसे खराब होने से बचाता है. कभी न कभी यह बात आपके मन में भी आयी होगी कि अगर एसी का काम फ्रिज को करने दे दिया जाए, तो क्या वह कमरा ठंडा कर पाएगा? क्या आपने कभी यह सोचा है कि अगर हम फ्रिज चालू कर उसका दरवाजा खोलकर उसे एक बंद कमरे में रख दें तो क्या वह कमरे को ठंडा का पाएगा? आइए इसका जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.
सबसे पहले तो यह समझ लें कि किसी भी चीज को ठंडा करनेवाली मशीन कूलिंग देने के बदले गर्म हवा बाहर निकालती है. फ्रिज की बात करें, तो इसका कंप्रेसर भी कूलिंग करने के लिए वातावरण में गर्मी छोड़ता है. फ्रिज में लगे सेंसर अंदर ठंडा होने पर कंप्रेसर को संदेश भेजते हैं कि एक निश्चित टेम्प्रेचर तक कूलिंग हो गई है और उसे कब बंद होना है.
Also Read: Do You Know: बनाने में लगते हैं 30 हजार रुपये, तो सवा लाख में क्यों बिकता है iPhone?
फ्रिज को अगर आप एक कमरे में दरवाजा खोल कर छोड़ देंगे, तो सबसे पहले उसमें लगे सेंसर कमरे का तापमान मापेंगे. ऐसे में फ्रिज को लगेगा कि उसे और कूलिंग की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रिज भी उस कमरे का भाग हो चुका है. अब वह कंप्रेसर को संदेश भेजेगा कि अंदर गर्मी बहुत बढ़ गई है और अधिक कूलेंट (एक तरह का द्रव्य) चलाने की जरूरत है. इस चक्कर में कंप्रेसर को ज्यादा पावर की जरूरत होगी. ऐसे में दोनों- कंप्रेसर और कूलेंट मिलकर कमरे में पहले से ज्यादा गर्मी फेकेंगे और कुल मिलाकर धीरे-धीरे कमरे का तापमान बढ़ जाएगा.