Chaturmas 2023: मान्यता है कि चातुर्मास के दौरान सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु पाताल लोक में योग निद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान वे अपना कार्यभार भगवान शिव को सौंप देते हैं. विष्णु जी की अनुपस्थिति के कारण विवाह-संस्कार एवं अन्य प्रकार के मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. इसलिए चातुर्मास में कोई भी मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है जैसे- शादी, गृह प्रवेश, आदि कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए. आगे जानिए इस बार चातुर्मास कब से कब तक रहेगा और इससे जुड़ी खास बातें…
चातुर्मास इस बार 5 महीने का
इस साल चातुर्मास 5 महीने का होगा, जिसकी शुरुआत 29 जून से हो रही है. वहीं इसका समापन 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन होगा. ऐसे में इस इस बार भगवान विष्णु 5 महीने तक योग निद्रा में रहेंगे.
जानें 5 महीने का क्यों होगा चातुर्मास?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब तक भगवान विष्णु जी योग निद्रा अवस्था में रहते हैं तब सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं. इस बार सावन के महीने में अधिकमास लग रहा है जिससे सावन दो महीने के हो गए हैं. इसी वजह से इस बार चातुर्मास 5 महीने का होगा.
Chaturmas 2023: चातुर्मास के दौरान क्या न करें
चातुर्मास के दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं लेकिन धार्मिक कार्य जारी रहते हैं. यह समय पूजा, उपवास आदि के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि इस अवधि में मनुष्य किसी भी प्रकार के व्रत की शुरुआत कर सकता है और जो इस समय उपवास शुरू करते हैं उन्हें दुगना फल मिलता है.