बिहार में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. राजधानी पटना समेत नालंदा, दरभंगा, सीवान और मुंगेर सहित 44 साइबर थाने की स्थापना की गयी है. पटना में नया साइबर थाना बेली रोड पर ललित भवन के पास पुरानी FSL बिल्डिंग में खोला गया है. इस थाने में पहली डीएसपी अनुराधा सिंह होंगी. इसके साथ ही, हर थाने में चार इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है. पटना में अब रेल पुलिस का भी साइबर थाना शुक्रवार से काम करने लगा है.
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेल साइबर थाना की शुरूआत की गयी है. ये थाना जीआरपी थाने के साथ बनाया गया है. जो पटना रेल जिला का 13वां – थाना होगा. रेलवे डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल को रेल साइबर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. उद्घाटन के मौके पर बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी तरह का साइबर फ्राड होता है तो जरूरी नहीं वो साइबर थाना में भी आकर अपनी शिकायत दर्ज कराये. वो सामान्य थाने में भी जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. अब तक राज्य भर में 44 साइबर थाने खोले जा चूके हैं.
Also Read: बिहार: CRPF दारोगा के बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे रखी थी खाने की थाली और फर्श पर बिखरा था खून
दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने साइबर क्राइम से लोगों को बचाने के लिए साइबर थाने का फीता काटकर उद्घाटन किया. साइबर अपराध की घटना को देखते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की पहल पर दरभंगा के लहरिया सराय थाना परिसर में नवसृजित साइबर थाना का उद्घाटन किया गया. मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि पूरे जिले में साइबर थानों का संचालन शुरू हो रहा है. अब दरभंगा में भी साइबर थाना सुचारू रूप से कार्य करेगा. जिले में कहीं भी किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो लोग यहां मामला दर्ज करा सकते हैं. यहां पर अभी एसडीपीओ बेनीपुर थाना अध्यक्ष के रूप में चार्ज में काम करेंगे.