प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेताओं में एक अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालय नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में 13 जून को जांच दल के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है. हालांकि, अभिषेक बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वह इस नोटिस का पालन नहीं करेंगे. यानी पूछताछ के लिए साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स नहीं जायेंगे. डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि अभी वह राज्य में चल रहे पार्टी के जनसंपर्क अभियान और आगामी पंचायत चुनावों की वजह से व्यस्त हैं. इसलिए ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हो पायेंगे.
अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
अभिषेक बनर्जी को नोटिस जारी करने से कुछ घंटे पहले ही उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से ईडी के अधिकारियों ने कोयला चोरी मामले में करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि अभिषेक बनर्जी(Abhishek Banerjee) को 13 जून को हमारे कोलकाता कार्यालय में 11 बजे अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है. हमने उन्हें सरकारी एवं सरकारी सहायताप्राप्त विद्यालयों में कथित अवैध नियुक्तियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
‘कालीघाटेर काकू’ से मिली जानकारी के आधार पर होगी पूछताछ
ईडी के अधिकारी ने कहा कि पूछताछ मुख्य रूप से इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी सुजय कृष्ण भद्र उर्फ ‘कालीघाटेर काकू’ (कालीघाट के चाचा) और कुंतल घोष से प्राप्त जानकारी पर केंद्रित होगी. अभिषेक बनर्जी को नोटिस देने के लिए ईडी का एक अधिकारी कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड पर स्थित उनके निवास ‘शांतिनिकेतन’ गया था. कालीघाटेर काकू और कुंतल घोष से जो जवाब मिले हैं, उससे कुछ सवाल ईडी को अभिषेक बनर्जी से पूछने हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसियों की पूछताछ व्यर्थ : अभिषेक बनर्जी
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी से प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में 20 मई को कोलकाता में 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. बाद में रात में नदिया जिले में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘उनके पास बर्बाद करने का समय नहीं है’, क्योंकि वह पूछताछ को ‘व्यर्थ’ मानते हैं.
मैं भाजपा का नौकर नहीं : अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कहा था, ‘आज मेरी पत्नी से पूछताछ की गयी. इसके बाद ईडी ने मुझे 13 जून को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं भाजपा का नौकर नहीं हूं, कि जब भी वे चाहें मुझे केंद्रीय एजेंसियों के सामने पेश होना होगा.’ तृणमूल नेता ने कहा, ‘मैं ईडी कार्यालय नहीं जा पाऊंगा, क्योंकि मैं 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम और प्रचार में व्यस्त रहूंगा.’
अभिषेक बोले- 8 जुलाई के बाद पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने आवश्यक दस्तावेज प्रदान करके ईडी के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि वह पंचायत चुनाव के समापन के बाद ही पूछताछ में शामिल हो सकते हैं. श्री बनर्जी ने कहा कि वह 8 जुलाई को पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद ईडी द्वारा पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ईडी का नोटिस जनसंपर्क अभियान को रोकने का प्रयास
अभिषेक बनर्जी ने कहा, ये केवल सफल जनसंपर्क अभियान को रोकने के प्रयास हैं, लेकिन इस तरह की चालें काम नहीं करेंगी. हर बार, जब भी केंद्रीय एजेंसियों ने मुझे बुलाया है, मैंने उनका सहयोग किया है. लेकिन इस प्रताड़ना की भी एक सीमा होनी चाहिए. पिछली बार सीबीआई ने मुझे समन भेजा था, उन्होंने मेरे 9 घंटे बर्बाद किये.’
बंगाल के कई विधायक मंत्री हो चुके हैं गिरफ्तार
ईडी ने करोड़ों रुपये के घोटाले में संलिप्तता के आरोप में अब तक पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित टीएमसी के कई विधायकों एवं नेताओं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई और ईडी कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच कर रहे हैं.
Also Read: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से सीबीआई ने की लंबी पूछताछ