13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोडरमा में हत्या मामले में 2 महिला सहित 4 दोषियों को 8 साल की सजा, 20 हजार रुपये का लगा जुर्माना

कोडरमा के जयनगर में कटहल का डाली तोड़ने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या और एक को घायल करने के मामले में कोर्ट ने दो महिला सहित चार दोषियों को आठ साल की सजा सुनायी. वहीं, 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Jharkhand News: कोडरमा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने गैर इरादन हत्या मामले में सुनवाई करते हुए दो महिला सहित चार दोषियों को आठ-आठ साल की सजा सुनायी. साथ ही 20 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोषियों को एक-एक साल अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.

महिला सहित चार दोषियों को मिली सजा

कोर्ट ने 504 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए एक-एक साल की सश्रम कारावास, 325 आईपीसी में चार साल की सश्रम कारावास और पांच हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी. कोर्ट ने खरपोका जयनगर निवासी अनिल यादव और सुशील यादव दोनों के पिता किशन यादव, रीना देवी पति अनिल यादव और प्रमिला देवी पति दिलीप यादव को सजा सुनायी है.

छह गवाहों का हुआ परीक्षण

अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक पीके मंडल ने छह गवाहों का परीक्षण कराया और अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी. वहीं ,बचाव पक्ष से अधिवक्ता जगदीश यादव ने अपनी दलीलें पेश की. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए यह सजा सुनाई.

Also Read: गोड्डा : बसंतराय इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल की अपहरण के बाद हत्या, कॉलेज विवाद बना कारण, ड्राइवर सहित 3 गिरफ्तार

क्या है मामला

बता दें कि जयनगर थाना क्षेत्र खरपोका निवासी सुखदेव यादव पिता बबून यादव ने थाना में 18 सितंबर, 2013 को एक मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में उसने कहा था कि किसी ने मेरे कटहल के पेड़ का टहनी (डाली ) तोड़ दिया था, जिससे नाराज होकर मेरी मां गाली दे रही थी. इसके बाद सभी आरोपी घर आकर गाली-गलौज करने लगे. जिस पर मैने और मेरे पिता द्वारा घर से बाहर निकल कर पूछने पर ये लोग लाठी, डंडा एवं टांगी से हमला कर पिता सहित मुझे घायल किया. इलाज के दौरान मेरे पिता की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें