झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने 10 और 11 जून के दो दिनी झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला. जेएसएसयू के प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो ने कहा है कि यह बंद 60:40 हकमार नियोजन नीति के खिलाफ बुलाया गया है.
इससे मेडिकल सेवाओं को मुक्त रखा गया है. बंद को राज्य के विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने समर्थन दिया है. 31 दिवसीय महाआंदोलन के तीसरे चरण में पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला गया है. शनिवार व रविवार 10 व 11 जून को पूरा झारखंड बंद रहेगा.
Also Read: झारखंड में मानव तस्करी, 768 नाबालिग लड़के-लड़कियां का अब तक नहीं चला पता
देवेंद्र नाथ ने आगे कहा कि राज्य में साढ़े तीन लाख से ज्यादा रिक्त पद हैं, पर थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में दूसरे राज्यों के लोगों को भी पात्रता दी जा रही है. यह सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. बिना गजट प्रकाशित किये 60:40 के अनुपात में लगातार विज्ञापन निकाल रही है, जिसमें झारखंड शब्द को गायब कर दिया जा रहा है.