अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ में थाना सिविल लाइंस इलाके के बिल्डर और उसके साथी पर विधवा महिला ने छेड़खानी और धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला से अश्लील बातें और टॉर्चर करने का मामला सामने आया है. दबंग बिल्डर महिला का सरेआम दुपट्टा खींचा और बदतमीजी की. परेशान होकर महिला ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल कोरोना वायरस से महिला के पति की मौत हो गई. महिला के दो नाबालिग बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों बच्चों के साथ महिला अकेले रहती है. महिला की जमीन अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज के पास मौजूद है. जहां भू माफियाओं की नजर लगी है. सैयद नगर का रहने वाला इसरार बिल्डर भी महिला के पीछे पड़ा है. इसरार अपने साथ गुंडों को लेकर चलता है. जिसमें एक गुंडा फरीद नाम का व्यक्ति है. जो महिला को परेशान करता है.
महिला के पति की मौत के बाद इसरार गंदी निगाह रखे हुए हैं. कई बार देर रात महिला के फ्लैट पर अपने गुंडों के साथ आया और महिला से अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. जब महिला उसको रोकती है तो धमकी देता है और नाबालिग बेटों को गायब करने की बात कहता है. इसरार और फरीद महिला की जान के दुश्मन बने हुए हैं. महिला ने दोनों से अपनी जान और इज्जत का खतरा बताया है .
Also Read: अलीगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलें बाहर की दवाइयों का जखीरा, निरीक्षण पर पहुंचीं SDM ने लगाई लताड़
इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस में तहरीर दी है. इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है. बिल्डर इसरार अहमद और फरीद के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506, 507 में मुकदमा दर्ज किया गया है.