16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Online Game: मोबाइल गेम की लत में बर्बाद हो रहे नौनिहाल, 16 साल के बच्चे ने खाते से उड़ाये 36 लाख रुपये

Online Mobile Game: इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब महिला कुछ काम के लिए पैसे निकालने बैंक गई थी. बैंक में उसे पता चला की उसके खाते में पैसे हैं ही नहीं. सारे पैसे का भुगतान गेम में गन खरीदने में खर्च हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने इसके खिलाफ हैदराबाद साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज की.

Online Mobile Game: कभी ब्लू व्हेल, कभी पबजी तो कभी पोकेमॉन गो… इन वीडियो गेम लोगों कभी लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया था. इन गेम के चक्कर में पड़कर कई लोगों की मौत तक हो चुकी है.कई गेम तो भारत में बैन भी हो गये हैं, लेकिन कई अभी भी चालू है. इसी कड़ी में एक मामला हैदराबाद में सामने आया है. जहां गेम की लत में पड़कर एक बच्चे ने अपनी मां के 36 लाख रुपये उड़ा दिए. हालत यह है कि अब उस महिला की सारी जमा पूंजी खर्च हो गयी है.

गेम खेलने के चक्कर में उड़ाये 36 लाख रुपये
दरअसर हैदराबाद में रहने वाले एक 16 साल के नाबालिग को वीडियो गेम की लत लग गई. वीडियो गेम के दौरान वो गेमिंग के लिए कई हथियार भी खरीदने लगा. पहले तो उसने 1500 रुपये खर्च किए. इसके बाद वो लाखों खर्च कर गेम के लिए कई गन खरीद ली. उसने गेम में इस्तेमाल के लिए 10 हजार रुपये का गन खरीदा. इसके बाद करीब डेढ़ लाख रुपये का गन खरीदा. गेम के प्रति उस बच्चे का जुनून इस कदर बढ़ता गया कि उसके ढाई लाख रुपये का भी गन खरीद लिया. इस तरह गेम के लिए अलग अलग हथियारों की खरीद में उसने अपनी मां के जमा पैसे में से 36 लाख रुपये फूंक दिए.

ऐसे चला पता
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब महिला कुछ काम के लिए पैसे निकालने बैंक गई थी. बैंक में उसे पता चला की उसके खाते में पैसे हैं ही नहीं. सारे पैसे का भुगतान गेम में गन खरीदने में खर्च हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने इसके खिलाफ हैदराबाद साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज की. महिला का कहना है कि उसके पति का निधन हो गया है. बैंक में जो पैसे रखे थे वहीं उसकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई थी.  इस घटना के बाद महिला और उसके परिवार का बुरा हाल है.

Also Read: Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय का चंद घंटों में दिखेगा विकराल रूप, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

गेम की लत ने ली जान
गौरतलब है कि गेम की तल के कारण कई लोगों की जान तक चली जा रही है. यूपी के अलीगढ़ में एक व्यक्ति कुछ दिन पहले गेम खेलने की तल के कारण डिप्रेशन में चला गया था और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना महुआ खेड़ा इलाके के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में रहने वाले अमित निर्मल का है. अमित के 16 साल के बेटे दक्ष कुमार राठौर शहर में रह कर पढ़ाई कर रहा था. गेम खेलने के दौरान दक्ष डिप्रेशन में चला गया, जिसके बाद फांसी पर लटक कर जान दे दी थी. परिजनों का कहना था कि मोबाइल पर गेम खेलते दक्ष डिप्रेशन में आ गया और अकस्मात फांसी लगा ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें