15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KISHAN NEWS: बेहतर पैदावार के लिए फसलों की बोआई से पहले कराएं खेतों की मिट्टी जांच

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के बैनर तले खरीफ महाभियान 2023 के तहत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन इ-किसान भवन नावकोठी में शनिवार को किया गया.

बेगुसराय: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के बैनर तले खरीफ महाभियान 2023 के तहत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन इ-किसान भवन नावकोठी में शनिवार को किया गया. इसका उद्घाटन विधायक सूर्यकांत पासवान, बीएओ अशोक पंजियार, आत्मा अध्यक्ष यशवंत कुमार, पूर्व प्रमुख विद्यानंद महतो, बीटीएम रजनी रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षता बीएओ अशोक पंजीयार तथा संचालन बीटीएम रजनी रानी ने किया. विधायक श्री पासवान ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद किसान अन्न का उत्पादन करते हैं. अपनी कड़ी मेहनत के फलस्वरूप देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया, पर विडंबना यह है कि अन्नदाता को ससमय विभाग द्वारा खाद, बीज, कीटनाशक आदि उपलब्ध नहीं कराया जाता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

कृषि विभाग पर हावी है बिचौलिया

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. पदाधिकारी व व्यवसायी की मिलीभगत से किसानों का शोषण व दोहन होता है. विभागीय कर्मी तथा किसानों के बीच सीधा संपर्क नहीं होने से किसान विभागीय अनुदान से वंचित हो रहे हैं. सीपीआइ के अंचल प्रभारी ने कृषि पदाधिकारी एवं बिचौलियों की मिलीभगत से किसानों को समय पर बीज नहीं देने का मामला उठाया तथा कृषि पदाधिकारी की भूमिका की आलोचना की. किसानों को मिलने वाले विभिन्न अनुदानित कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए एकजुट होकर अपने हक अधिकार हेतु संगठित प्रयास करने की अपील की. किसान रामदरेश सिंह ने कहा कि कृषि विभाग पर बिचौलिया हावी है. बीज तथा अन्य कृषि सामग्री वाजिब किसानों तक नहीं पहुंच पाता है. प्रशिक्षण शिविर में कृषि वैज्ञानिक के नहीं आने से यह केवल खानापूर्ति ही है.

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के संबंध में विस्तार से दी जानकारी

बीएओ अशोक पंजीयार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. खेतों में फसलों की बोआई के पूर्व मिट्टी जांच कराने से पोषक तत्वों की भरपाई करने में सहूलियत होती है. इससे कम खर्च में अधिक आय हो सकती है. जलवायु परिवर्तन आधारित खेती करने, जैविक खेती करने, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, जीरो टीलेज प्रत्यक्षण, सूक्ष्म सिंचाई योजना के संबंध में विस्तार से बताया.

मोटे अनाज से दूर होने से रोगों के हो रहे शिकार

आत्मा अध्यक्ष यशवंत कुमार ने मोटे अनाज के फायदे को बताया. बहुत दिन पूर्व कोदो, मरूआ, चीना, सामा आदि का भोजन करते थे. इससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता था तथा दीर्घायु भी होते थे. आज इससे विमुख हो गये हैं, जिससे अनेक रोगों शिकार हो रहे हैं. इसके उत्पादन करने पर बल दिया इसके उत्पादन में खर्च भी कम आता है. उन्होंने बताया कि आत्मा द्वारा खेती की नयी तकनीक की जानकारी के लिए किसानों को प्रशिक्षण तथा परिभ्रमण की व्यवस्था है, जिससे किसान लाभान्वित हो सकते हैं. कृषि संयंत्र, कीटनाशक, जैविक उर्वरक, बीज आदि पर मिलने वाले अनुदान पर चर्चा की. मौके पर एटीएम रूपेश कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि डॉ राजेंद्र शर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें