बरेली. उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) की शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का एकीकरण (इंटाग्रेशन) किया जा रहा है. जिसके चलते बरेली समेत यूपी के सभी जिलों के शहरी क्षेत्र और अयोध्या देहात (ग्रामीण) क्षेत्र के बिजली बिल 12 जून की रात 8 बजे तक जमा नहीं होंगे. यह जानकारी यूपीपीसील ने उपभोक्ताओं को फोन पर मैसेज और मेल के माध्यम से दी है. हालांकि, यूपीपीसील ने बिलिंग और भुगतान सेवाओं के 12 जून की रात 8 बजे तक बंद रहने से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए अफसोस (खेद) जताया है. इससे बरेली शहर के उपभोक्ता 2 दिन तक अपना बकाया बिजली का बिल जमा नहीं कर सकेंगे. मगर, इससे बाद तिथि निकलने पर उपभोक्ताओं के बिल जमा करने पर उनकी जेब पर बोझ बढ़ेगा.
हालांकि, इन दिनों में बकाया बिजली बिल होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन को नहीं काटे जाएंगे. बिलिंग सिस्टम में सुधार कार्य के चलते बिल जमा करने में दिक्कत होगी. बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के बिलिंग काउंटर और ऑनलाइन सिस्टम बंद रहेगा. इससे शहर के 24 बिल काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन, लोड बढ़ाने सहित अन्य सभी कई कार्य प्रभावित रहेंगे. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिनका कनेक्शन कटा हुआ है, तो उसका बिल भी 12 जून के बाद जमा होगा.
Also Read: UP Breaking Live: कौशांबी में कुएं से किशोरी का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
इससे ग्रामीण क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बरेली देहात के आंवला, मीरगंज, फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी, शेरगढ़, शीशगढ़, भूता, शाही, देवरानिया, रिठौरा, सैंथल, सिरौली, फतेहगंज पूर्वी,अलीगंज, बहेड़ी और नवाबगंज आदि कस्बे में बिलिंग सेवाएं चालू रहेंगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली