16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुंडा बिहार के पास ट्रेन से कटकर हाथी के बच्चे की मौत, एक घंटे तक रेलवे ट्रैक रहा जाम

जंगली हाथियों का झुंड गुंडा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसी दौरान एक नवजात हाथी का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही हाथी के बच्चे की मौत हो गई.

सरायकेला, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत हाथी का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात करीब 3 बजे की है. जब हाथियों का झुंड जंगल से उतर रहा था. इसी बीच जंगली हाथियों का झुंड नीमडीह थाना क्षेत्र के गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर मालवाहक ट्रेन की चपेट में एक हाथी का बच्चा आ गया और ट्रेन से कटकर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही रविवार को वन कर्मी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा मृत हाथी की पूजा अर्चना कर शव को दफना दिया गया.

बताया जा रहा है कि 25 से 30 की संख्या में हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी आरबी सिंह ने दी है. इस घटना के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर करीब एक घंटे तक रुका हुआ था. फिलहाल, वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

Also Read: रांची में ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें