लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पुलिस पेशेवर अपराधियों को सूचीबद्ध कर रही है. गोरखपुर रेंज में गोरखपुर पुलिस ने शनिवार से पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और पैसे कमाने के लिए अपराध करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया. जो जो सूची तैयार की है उमें 141 नाम हैं. गोरखपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर रेंज में कुल 141 पेशेवर अपराधी सूचीबद्ध हैं, जिनमें गोरखपुर के 63, कुशीनगर के 37, महराजगंज के 29 और देवरिया जिले के 12 शामिल हैं. इस अतिरिक्त सूची में टॉप अपराधियों में राघवेंद्र यादव, सतबरत और चंदन सिंह का नाम सबसे ऊपर है. लखनऊ की एक अदालत में जीवा की हत्या के बाद से जिला जेल प्रशासन अलर्ट मोड में है.
आइजी जे रवींद्र गौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैसा कमाने के लिए लूट, अवैध शराब व्यापार और अवैध खनन की घटनाओं में शामिल अपराधियों के संगठित समूहों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है. उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.माफिया की अतिरिक्त सूची में सूचीबद्ध करने के साथ ही उनकी अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी.पुलिस द्वारा तैयार की गई सूची में 16 शराब माफिया, चार भू-माफिया और पशु तस्करी में शामिल चार पेशेवर अपराधी हैं. सबसे ज्यादा पशु तस्कर कुशीनगर के हैं. इसी तरह महाराजगंज जिले में 6 भू-माफिया और 4 पशु तस्करों की पहचान की गई है.
जिला पुलिस ने सरेंडर करने वाले और वर्तमान में जिला जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ निगरानी भी तेज कर दी है. इनमें अजीत शाही, सुधीर सिंह और राकेश यादव समेत पश्चिमी यूपी के खूंखार अपराधी सुंदर भाटी का भाई सिंह राज भाटी शामिल है. जेलर ए के कुशवाहा ने कहा कि इन अपराधियों को उच्च सुरक्षा जोन बैरक में रखा गया था और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उनकी गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही थी.