11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon ने मिलाया ICAR से हाथ, किसानों के सशक्तीकरण के लिए यह काम करने जा रहा E-Commerce प्लैटफॉर्म

सितंबर 2021 में अमेजन के मंच पर एक 'किसान स्टोर' खंड शुरू किया गया था. किसान, अमेजन ईजी स्टोर्स पर खरीदारी के जरिये किसान स्टोर से कृषि संबंधी तमाम उत्पादों को अपने घर के दरवाजे पर प्राप्त करने का लाभ उठा सकते हैं.

Amazon E-Commerce News : ई-कॉमर्स मंच अमेजन इंडिया ने कृषि अनुसंधान निकाय आईसीएआर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जिसमें ‘किसान स्टोर’ में नामांकित किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए मार्गदर्शन देने के साथ अधिकतम उपज लेने एवं अधिकतम आमदनी करने में मदद करने का प्रावधान है.

सितंबर 2021 में अमेजन के मंच पर एक ‘किसान स्टोर’ खंड शुरू किया गया था. किसान, अमेजन ईजी स्टोर्स पर खरीदारी के जरिये किसान स्टोर से कृषि संबंधी तमाम उत्पादों को अपने घर के दरवाजे पर प्राप्त करने का लाभ उठा सकते हैं.

कंपनी ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-कृषि विज्ञान केंद्र और अमेजन इंडिया के बीच पुणे में संचालित एक प्रायोगिक परियोजना के परिणामों ने इस साझेदारी को और विस्तार देने के लिए प्रेरित किया है.

आईसीएआर के उप-महानिदेशक (कृषि विस्तार) यू एस गौतम और अमेजन फ्रेश सप्लाई चेन एवं किसान के उत्पाद प्रमुख सिद्धार्थ टाटा ने इस आशय के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये.

इस अवसर पर आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने कहा, आईसीएआर प्रौद्योगिकियों, क्षमता निर्माण और नए ज्ञान के हस्तांतरण के लिए अमेजन के साथ सहयोग करेगा. उन्होंने इस सार्वजनिक-निजी-किसान-भागीदारी (पीपीपीपी) की सफलता की भी उम्मीद जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें