Satta Betting WTC Final 2023 AUS vs IND : ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच आज अपने अंतिम चरण पर है. खिताबी मुकाबले के आखिरी दिन तीनों परिणाम संभव लग रहे हैं. अगर भारत 444 रन बना लेगा, तो यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी इनिंग का सबसे बड़ा रन चेज हो सकता है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी टीम चौथी पारी में 444 रनों के स्कोर का पीछा कर जीत नहीं पाई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास रोहित एंड टीम को ऑलआउट करने के लिए पूरा समय पड़ा है क्योंकि भारत ने अपने सात विकेट गंवा चुका है. इसके साथ ही, यह मैच ड्रॉ पर भी खत्म हो सकता है. ऐसे में ऑनलाइन बेटिंग प्लैटफॉर्म्स पर किसका पलड़ा भारी है और क्या कहता है सट्टा बाजार? आइए जानें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पांचवे और निर्णायक दिन ऑनलाइन बेटिंग प्लैटफॉर्म्स पर भारत या ऑस्ट्रेलिया, किसका पलड़ा भारी है? 1xbet, betway, 10cricgo, bet365, parimatch की बात करें, तो यहां मैच में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यहां ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 1 के मुकाबले 1.13 से लेकर 1.25 का भाव चल रहा है. वहीं, भारत की जीत पर 1 के मुकाबले 9.2 से लेकर 13 का रेट है. दूसरी ओर, ड्रॉ की संभावना से भी इंकार नहीं है. मैच ड्रॉ होने पर 6.2 से लेकर 8 का भाव है.
Also Read: Satta Matka ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर अरबों का खेल, FEMA के उल्लंघन पर ED ने चलायी चाबुक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू होने से पहले इस सप्ताह की शुरुआत में लंदन के लिए येलो एलर्ट जारी किया गया था. वैसे, पूरे हफ्ते बारिश नहीं हुई और गर्मी ठीक-ठाक पड़ी. लेकिन रविवार की दोपहर को भारी बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है. बीसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दूसरे सेशन के दौरान बारिश आ सकती है. ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो खेल रोकना पड़ेगा और इस स्थिति में मैच ड्रॉ होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
ऑनलाइन बेटिंग के ऐड इन दिनों टीवी पर खूब आ रहे हैं. इन्हीं में से एक की टैगलाइन है – खेलो दिमाग से. ऑनलाइन बेटिंग और दूसरे सट्टेबाजी के खेल भारत में पॉपुलर हो रहे हैं. टीवी चैनलों पर आनेवाले इनके विज्ञापनों में थोड़े से दिमाग का इस्तेमाल कर लखपति बनने का ख्वाब दिखाया जाता है. ऐसे सारे प्लैटफॉर्म्स गैरकानूनी नहीं होते हैं. जितने भी गैंबलिंग और बेटिंग ऐप्स के बारे में आप जानते हैं, उनमें से लगभग 35 प्रतिशत आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त हैं. लेकिन बात आदत की है. अगर आप इसमें एकाध बार जीतते हैं, तो इसमें डूबते चले जाते हैं. ऐसे में जोखिम को समझते हुए होशियारी और समझदारी से खेलने की सलाह दी जाती है.