14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका: शादी समारोह में जहरीला खाना खाकर 200 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

बिहार के बांका में शादी समारोह में जहरीला खाना खाने से करीब 200 लोग बीमार हो गये है. बताया जा रहा है कि घटना चांदन प्रखंड के खीड़ा गांव की है. यहां बाबर अंसारी के बेटे और बेटी की शादी थी.

बिहार के बांका में शादी समारोह में जहरीला खाना खाने से करीब 200 लोग बीमार हो गये है. बताया जा रहा है कि घटना चांदन प्रखंड के खीड़ा गांव की है. यहां बाबर अंसारी के बेटे और बेटी की शादी आठ जून को थी. शादी समारोह में शामिल लोगों के लिए भोज का आयोजन किया गया था. इसमें लोगों को मुर्गा और चावल खिलाया गया. इसे खाने के बाद शुक्रवार से लोगों की तबीयत खराब होने लगी. देखते ही देखते करीब 200 लोग बीमार पड़ गए. बीमार लोगों में 50 बच्चे और करीब सौ से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं.

तबीयत खराब होने से गांव में मच गया हड़कंप

बताया जा रहा है कि पहले एक दो लोगों को सिर दर्द और उल्टी होनी शुरू हुई. इसके बाद थोड़ी देर में गांव के कई घरों का पूरा का पूरा परिवार इस बीमारी का शिकार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 जून को गांव पहुंची. इसके बाद गांव में ही लोगों की इलाज के लिए कैंप लगाया गया. इस बीच कई लोगों की स्थिति खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें, इलाज के लिए निजी अस्ताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, ज्यादातर लोगों का इलाज टीम के द्वारा उनके घरों में ही किया जा रहा है. सभी बीमार लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Also Read: बिहार: बेतिया मंडल कारा में पांच साल से बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप
भोज में मुर्गा भात का था इंतजाम

बाबर अंसारी ने बताया कि उनके बेटे इंतियाम अंसारी और बेटी खुशबू खातून की शादी थी. शादी के बाद लोगों के लिए भोज में मुर्गा-चावल का इंतजाम किया गया था. भोज खाने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद 10 जून से चिकित्सकों की टीम गांव में लोगों का इलाज कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बताया गया है कि सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. गांव के कुछ लोगों ने शिकायत की मुर्गा थोड़ा कच्चा था, इस कारण गांव के लोग बीमार पड़ गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें