पटना नगर निगम शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता है. अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ अभियान चला कर जुर्माना वसूल करने के साथ सामान जब्त कर वाले निगम ने खुद ही सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है. सड़कों पर अतिक्रमण करने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ट्रैफिक जाम की समस्या होती है.
नगर निगम ने फुटपाथ पर भी कब्जा कर लोगों को पैदल चलने के लिए जगह नहीं छोड़ी है. पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में कार्यालय के समीप ही सड़कों को अतिक्रमण कर वहां सामान रख दिया गया है. पिछले कई दिनों से सामान ऐसे ही पड़ा है. नगर निगम की ओर से उसे हटाया नहीं जा रहा है.
जानकारों के अनुसार सफाई के लिए पटना नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे चकाचक अभियान को लेकर जहां-तहां से लोहे का सामान लाकर वहां रखा गया है. इससे सड़क के आधे हिस्सा में अतिक्रमण हो गया है. साथ ही इसकी वजह से ट्रैफिक में भी समस्या हो रही है.
नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के बगल में बने फुटपाथ पर भी सामान रख कर अतिक्रमण किया गया है. इससे पैदल चलने वाले को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सामानों को रखे जाने से खराब लग रहा है. यही स्थिति एएन कॉलेज पानी टंकी के पास डंपिंग यार्ड की भी है.
शहर के बोरिंग रोड जैसे रिहायशी इलाके में डंपिंग यार्ड बनाये जाने से जमा कचरा से निकलने वाले दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान है. डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए नगर आयुक्त से बार-बार आग्रह करने पर भी समाधान नहीं निकल रहा है. डंपिंग यार्ड में सामान रखने से आधा समान सड़क पर बिखरा है. इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.