21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजियाबाद में ऑनलाइन धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना शाहनवाज मकसूद को मुंंबई में दबोचा, लाया जाएगा यूपी

यूपी के गाजियाबाद में ऑनलाइन धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को आखिरकार ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे महाराष्ट्र के रायगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया. शाहनवाज और उसके एक सहयोगी को हिरासत में लेने के बाद मुंब्रा पुलिस स्टेशन को सौप दिया गया है.

Ghaziabad : यूपी के गाजियाबाद ऑनलाइन गेम्‍स के माध्यम से धर्मांतरण कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को आखिरकार ठाणे पुलिस आज रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहनवाज पर मोबाइल गेम्‍स के जरिए 400 लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप है. शाहनवाज की उम्र 23 साल है, उसको गिरफ्तार किए जाने के बाद मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है.

शाहनवाज के साथ उसके उस सहयोगी को भी पकड़ा गया है, जो कथित रूप से उसकी मदद कर रहा था. उसका नाम शाहजेब खान बताया गया है. मुंब्रा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यूपी की गाजियाबाद पुलिस भी वहीं मौजूद है.

गाजियाबाद पुलिस को मिली थी आरोपी की मुंबई में लोकेशन

गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिये बच्चों को बहकाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में शाहनवाज फरार चल रहा था. शाहनवाज उर्फ बद्दो गेमिंग एप के जरिये नाबालिगों का ब्रेन वॉश करता था. इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उससे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी शाहनवाज खान मकसूद उर्फ बद्दो का नाम सामने आया था. उसकी लोकेशन मुंबई में मिल रही थी और इसी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.

मुंब्रा पुलिस ने अलीबाग इलाके से किया गिरफ्तार

इस मामले में शनिवार को मुंबई के मुंब्रा पहुंची गाजियाबाद पुलिस और मुंब्रा पुलिस ने अगले 2 दिन में बड़ी खबर मिलने के संकेत दिए थे. मुंब्रा पुलिस के पुलिस अधिकारी कुंभार और टीम ने आरोपी और उसके रिश्तेदारों के मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण किया, जिससे सुराग मिला कि आरोपी वर्ली पुलिस की सीमा में है.

इसके बाद रविवार को वर्ली पुलिस की मदद से तलाशी ली गई. हालांकि, आरोपी वहां से भी निकल चुका था. इसके बाद जानकारी मिली कि वो अलीबाग में है. इसके बाद कुंभार और उनकी टीम ने अलीबाग जाकर रात 11 बजे तक आरोपी के ठिकाने पर लॉज और कॉटेज की जांच की और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे उसको एक अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद पुलिस मांगेगी ट्रांजिट रिमांड

शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को गिरफ्तारी के बाद मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से थाने के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस शाहनवाज का आज मेडिकल टेस्ट कराने वाली है. मुंब्रा पुलिस बद्दो को लोकल कोर्ट में सोमवार (12 जून) को पेश करेगी. गाजियाबाद पुलिस कोर्ट से बद्दो की ट्रांजिट रिमांड मांगेगी, जिसके बाद उसे गाजियाबाद लाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें