25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान मोर्चा का राज्य अधिवेशन 24 जून को पटना में, नवंबर में होगा किसान महापड़ाव

24 जून को पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य सम्मेलन में यूनियन की ओर से व्यापक भागीदारी होगी. यूनियन की ओर से राष्ट्रीय नेतृत्व बतौर प्रेस सचिव अवतार सिंह शामिल होंगे.

पटना में दरोगा राय पथ स्थित पटेल सेवा संघ भवन में रविवार को क्रांतिकारी किसान यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक हुई. कार्यक्रम में डाॅ दर्शन पाल ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के दूसरे चरण की आगामी घोषणाओं एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने जानकारी दी कि 26-28 नवंबर तीन दिनों तक पटना सहित देश की तमाम राजधानियों में किसान महापड़ाव करेंगे.

पटना के अरविंद सिंह बने जिला प्रभारी

बैठक के दौरान पटना के अरविंद सिंह, किशनगंज के खुशीलाल राम, जहानाबाद के प्रभात कुमार, मधुवनी के दिनेश कुमार भगत, औरंगाबाद के राकेश कुमार सिंह, जमुई के आशीष नारायण, गया केडीके नटराजन, नालंदा के सतीश कुमार सिंह, कैमूर के उपेन्द्र कुमार, रोहतास के अजीत कुमार जिला प्रभारी बनाये गये.

24 जून को किसान मोर्चा का होना है राज्य सम्मेलन

24 जून को पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य सम्मेलन में यूनियन की ओर से व्यापक भागीदारी होगी. यूनियन की ओर से राष्ट्रीय नेतृत्व बतौर प्रेस सचिव अवतार सिंह शामिल होंगे. बैठक के दौरान राज्य में मंडी व्यवस्था की बहाली की मांग पर जोर दिया, मंडी बहाली के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया. हाइवे जैसी तमाम परियोजनाओं में बगैर मुआवजा दिये जाने और जबरन घर-जमीनों से बेदखल करने, साथ ही वन-अभयारण्य के नाम पर किसानों को जमीनों से बेदखल करने जैसी तमाम राजकीय दमन की घटनाओं के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.

Also Read: बिहार में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें कब खुलेंगे सभी स्कूल

बैठक में ये रहे शामिल
बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन बिन्देश्वरी सिंह, वेदव्रत सिंह, मनोज कुमार, सुबोध कुमार, विकास कुमार, चन्द्र मोहन पटेल ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य एवं यूनियन अध्यक्ष डा दर्शन पाल, झारखंड प्रवक्ता अर्जुन प्रसाद सिंह, पंजाब महासचिव गुरमीत सिंह महिमा एवं यूपी प्रभारी शशिकान्त भी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें