18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australia: शादी से लौट रही बस हंटर वैली में पलटी, 10 लोगों की मौत, कई घायल

ऑस्ट्रेलिया के हंटर वैली में 40 लोगों को ले जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गयी है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 11 घायल हो गए हैं. सामने आयी जानकरी के मुताबिक यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Australia Bus Accident: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली इलाके में कल देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां शादी से लौट रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गयी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस बस में 40 मेहमान सवार थे. बस के पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 11 अन्य बुरी तरह से घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को हेलीकॉप्टर और सड़क के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है. बस हादसे में 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, 58 वर्षीय एक व्यक्ति और बस चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. इन दोनों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स कीअगर मानें तो यह सड़क हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इलाके को किया गया सील

न्यू साउथ वेल्स के ग्रेटा इलाके में हुए इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह हादसा रात के करीबन 11 बजकर 30 मिनट के करीब हुआ है. शुरूआती जांच से इस हादसे के पीछे का मुख्य कारण घने कोहरे को बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने आसपास के पूरे एरिया को कवर कर दिया है और यहां आने-जाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी गयी है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश लगातार की जा रही है.

शादी से लौट रही थी बस

स्थानीय मीडिया के मोताबिक शादी से लौट रही इस बस में 40 लोग सवार थे. ये सभी पहले वैंडिन एस्टेट वाइनरी में एक शादी में शामिल हुए थे और वहां से वापिस लौट रहे थे. सेसनॉक के मेयर जय सुवाल ने भी इस सड़क हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे भयावह बताया है. उन्होंने बताया कि हंटर वैली एक प्रमुख शादी और पर्यटन स्थल है, जिस वजह से पूरे राज्य और देश के लोग यहां आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि यह हादसा किसी सदमे की तरह है और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें