15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में दूसरी बार रंगदारी नहीं देने पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम रोका, थाने पहुंचे सुपरवाइजर

Bihar: भागलपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर से दूसरी बार रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपए नहीं देने पर काम को रोक दिया गया. मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है और पुलिस जांच में जुटी है.

भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है. यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम पर अब बेखौफ बदमाशों की नजरें हैं. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर से रंगदारी की मांग की गयी. उनका दावा है कि ये पहली दफा नहीं जब रंगदारी मांगी गयी हो. इससे पहले भी उनसे रंगदारी के रूप में रकम ली जा चुकी है. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो छानबीन शुरू कर दी गयी.

बदमाश ने मांगे 50 हजार,  रूकवाया काम

बरारी फेरी रोड निवासी अभिनव कुमार भागलपुर में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर हैं. उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बदमाश द्वारा 50 हजार रुपये की रंगदारी मागने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही आवेदन में कहा कि राशि नहीं देने पर बदमाश ने प्रोजेक्ट का काम बंद करा दिया है. बरारी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

सुपरवाइजर पहले भी दे चुका है 10 हजार

अभिनव कुमार ने पुलिस को बताया कि 10 जून को सुबह हनुमान घाट रोड स्थित स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था. उस दिन प्रोजेक्ट के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. तभी मायागंज निवासी विक्की कुमार अपने एक साथी के साथ कार्य स्थल पर पहुंचा. गाली-गलौज करने लगा. 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की. उन्होंने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी विक्की कुमार को 10 हजार रुपये रंगदारी रूप में दे चुके हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

अभिनव कुमार ने पुलिस को बताया कि विक्की कुमार ने धमकी देते हुए कहा कि 50 हजार नहीं देने पर काम नहीं चलनेवाला है. उन्होंने आवेदन में कहा कि पहली बार 10 हजार देने के मामले में शिकायत इसलिए नहीं किया था कि प्रोजेक्ट का काम बीच में नहीं रुक जायेगा. अब बार-बार विक्की कुमार द्वारा पैसे की मांग की जा रही है. उधर बरारी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें