छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने आज इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा गांव के करीब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर कल कांकेर के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल की 132वीं बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के आमातोला, बिनागुंडा और कालपर गांव की ओर रवाना किया गया था.
Chhattisgarh | Encounter breaks out between security forces and naxals in insurgency-hit Kanker district of Chhattisgarh. More details awaited: Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान आज सुबह करीब 7 बजे बीनागुंडा गांव के करीब थे तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद नक्सली भाग गए. बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक महिला नक्सली का शव, एक .303 बोर की रायफल और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.