12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शादी में शामिल होने जा रहा था ससुराल, ट्रैक्टर की टक्कर से हो गयी मौत, सदमे में सास ने त्यागे प्राण

बिहार के नवादा में एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. बताया जा रहा है कि गोविंदपुर-बकसोती मुख्य मार्ग पर नक्सल थाना थाली क्षेत्र के बकसोती बाजार के निकट ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

बिहार के नवादा में एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. बताया जा रहा है कि गोविंदपुर-बकसोती मुख्य मार्ग पर नक्सल थाना थाली क्षेत्र के बकसोती बाजार के निकट ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के हेमजाचक निवासी विश्वनाथ राम के 50 वर्षीय पुत्र मिठू राम के रूप में की गयी है. वो अपने ससुराल में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था.

जानकारी के अनुसार, मिठू राम साले के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से अपनी ससुराल बुधवारा पंचायत के पहरैठा गांव आ रहे थे. इस दौरान बकसोती बाजार पार करते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गयी. इससे मिठू राम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, मृतक का पुत्र बाल-बल बच गया. इधर, मौत की खबर सुन मिठू राम की छोटी सास कौशल्या देवी इस सदमे को सहन नहीं कर पायी और हृदयाघात से उनकी मौत हो गयी. घर में शादी का माहौल गम में बदल गया. एक ही परिवार से दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया.

Also Read: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-ट्रक की टक्कर में अररिया से मुंडन कराने आए तीन लोगों की मौत, 10 घायल

सूचना पर पहुंची गोविंदपुर व नक्सल थाना थाली की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. दुर्घटना में मिठू की मौत हो गयी, लेकिन इस हादसे में उनका पुत्र पंकज कुमार बाल-बाल बच गया. घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़ कर चालक भागने में सफल रहा. घटना होने का मुख्य कारण सड़क पर गिरी गिट्टी को बताया गया. लोगों ने बताया कि सड़क पर गिट्टी गिरी रहने से बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से यह हादसा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें