19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में करेंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप

मृतक दंपति बकरी लेकर खेत की ओर गए थे. जहां 440 वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था और उसमें करंट भी प्रवाहित हो रही थी. इस तार की चपेट में बकरी आ गई जिसे बचाने के लिए पहले पति दौड़ा और उसके पीछे उसकी पत्नी. जहां करेंट की चपेट में आकार तीनों की मौत हो गई.

नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के जनारों गांव में गौरैया स्थान के समीप बिजली की करेंट की चपेट में आने से एक दंपती और एक बकरी की मौत हो गई. मृतक जनारो गांव निवासी 65 वर्षीय किशोरी चौहान और उनकी पत्नी 60 वर्षीय गिरजा देवी है. जबकि एक बकरी की भी मौत हुई है.

440 वोल्ट की तार से लगा करेंट 

मृतक के पुत्र ने बताया कि बकरी पालन कर माता -पिता परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. सोमवार की सुबह बकरी लेकर दोनों खेत की ओर गए थे. जहां रविवार की रात में आई तेज आंधी और बारिश की वजह से गौरैया स्थान के समीप 440 वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था और उसमें करंट भी प्रवाहित हो रही थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि बिजली की तार के चपेट में बकरी आ गई और वह गिर गई जिसे बचाने के लिए पिता किशोरी पासवान दौड़े. लेकिन करंट की चपेट में आ गए. दोनों को गिरता देख मां गिरजा देवी दौड़ के पिता को छुड़ाने गयी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार तार को ठीक करने के लिए कहा गया था, लेकिन नहीं कर सका था. आसपास के लोगों ने तीनों की मौत की सूचना घर में दी, तब जाकर पूरी घटना की जानकारी मिली. इसके बाद घटना की सूचना बेन थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही वेन थानाध्यक्ष पवन कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिए .

Also Read: बिहार: गोपालगंज में मंदिर से लौट रही युवती को 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया ट्रक, सिर धड़ से हुआ अलग
मुखिया ने दी 6000 रुपये सहायता राशि

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घटनास्थल पर अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह पहुंचे और आश्रित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 6000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें