16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Gochar 2023: सूर्य का मिथुन राशि में होगा गोचर, इस राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी उपलब्धि

Surya Gochar 2023: सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. इस गोचर का मानव जीवन से लेकर पर्यावरण पर भी प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के परिवर्तन से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देता है. जानिए आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव होगा.

Surya Gochar 2023: सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. इस गोचर का मानव जीवन से लेकर पर्यावरण पर भी प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के परिवर्तन से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देता है. सूर्य के राशि परिवर्तन का भारतीय मानसून पर भी काफी प्रभाव दिखाई देता है. सूर्य से जगत उत्पन होता है. सूर्य सर्वभूत स्वरूप सनातन परमात्मा है. इनका वर्ण लाल है. इनका वाहन रथ है. यह सिंह राशि के स्वामी है इनकी महादशा छः वर्ष की होती है. इनका तापमान ज्यादा बना हुआ रहता है. आम बोल-चाल की भाषा में सूर्य को गतिशील भी कहते है. सूर्य के समस्त ग्रहों से अधिक प्रकाशमान व शक्तिशाली होने की वजह से उसे सौर मंडल में राजा का पद प्राप्त है. कुंडली में सूर्य उच्च जातक का अधिकार बनता है. मान -सम्मान, इज्जत, आरोग, धन अधिकार सूर्य ही देता है. सूर्य तेजवान, गरीबों पर दया तथा जीवन को महान बनाता है.

सूर्य गोचर का वक्त 

  • 15 जून 2023 दिन गुरुवार समय संध्या 06:05 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे .

राशियों पर सूर्य गोचर का प्रभाव 

  • मेष: भाई -बहन के साथ संबंध ठीक रहेगा, यश की प्राप्ति होगी, इस अवधि में आप खुशहाल रहेंगे. रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. विधार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी.

  • वृष : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे पारिवारिक सुख में कमी दिखाई देगा. स्थाई सम्पति के लिए परिवार में विवाद बढेगा .आय के रास्ते खुलेंगे. माता के लिए यह समय ठीक रहेगा .

  • मिथुन : यह गोचर आपके प्रथम भाव में होगा जिसे आप स्वाभिमानी आपसे अपने लोग नाराज होंगे सरकारी कार्यों में बाधा होगा.दाम्पत्य जीवन में तनाव होगा.स्वास्थ्य आपका प्राभवित रहेगा.

  • कर्क : यह गोचर आपके बारहवें भाव में होगा जो आपके लिए उत्तम नहीं रहेगा. आय से ज्यादा व्यय रहेगा. विदेश यात्रा का योग बन रहा है, जो लोग विदेशी कम्पनी में कार्य कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. यहां सप्तम दृष्टि शत्रु भाव पर पड़ रहा है जिससे लोग आपको धोका देंगे. आपसे शत्रुता मोल लेंगे. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. नेत्र पीड़ा होगी.

  • सिंह: इस राशि के एकादश भाव में सूर्य गोचर करेंगे. जिससे कई तरह का लाभ मिलेगा. कई तरह से धन का लाभ देगा. समाज में आपको मान-सम्मान भरपुर मिलेगा. प्रेम संबध में सुधार होगा. सप्तम् दृष्टि पंचम भाव पर पड़ेगा. जो लोग अविवाहित है वो नये प्रेम संबंध स्थापित करेंगे. परिवार खुशहाल रहेगा, संतान शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे .

  • कन्या : इस राशि में दशम भाव में सूर्य गोचर करेंगे जिससे इस अवधि में आपको अच्छी सफलता मिलेगी आय के स्त्रोत ठीक रहेगा. राजा समान आपको मान प्रसिद्धि मिलेगी और काम का जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. आपके अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. भवन -भूमि तथा भौतिक सुख की प्राप्ति होगी .

  • तुला : इस राशि में सूर्य का गोचर नवम भाव में हो रहा है जिसे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .समाज में मन सम्मान मिलेगा .आपका आताम्विश्वास बढ़ जायेगा. यात्रा का योग बनेगा. कार्य के सफल होने में देर होगी. बेवजह के बात में नहीं उलझे परेशानी होगी .

  • वृश्चिक: इस राशि वाले के आठवें भाव में गोचर करेंगे जिससे आपको कई तरह से समस्या आएगी इस समय आप अपने वाणी पर नियंत्रण रखे. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है. सरकारी कागजातों को ध्यान से पढ़कर हस्ताक्षर करें. शत्रु से परेशानी होगी तथा आपको गलत गतिविधि में फसा देगें .

  • धनु : इस राशि के सातवें भाव में गोचर कर रहे है. व्यापारी के लिए यह समय बहुत ही बेहतर रहने वाला है, नये निवेश करें लाभ होगा. पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा .दाम्पत्य जीवन में बना हुआ तनाव कम होगा तथा इनसे लाभ होगा. इस समय वाद-विवाद में नहीं फंसे.

  • मकर : इस राशि में सूर्य छठे भाव में गोचर कर रहे है. आय का स्रोत ठीक रहेगा. स्वास्थ्य मध्यम का रहेगा. शत्रु परेशान करेंगे . आपके कार्य को सराहा जायेगा. मामा के घर से थोड़ी नाराजगी रहेगी. जो लोग नौकरी कर रहे है आपके अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा .

  • कुम्भ : इस राशि में सूर्य पंचम भाव में गोचर करेंगे. नये कार्य के लिए समय है. इस समय आपकी अस्मरण शक्ति तेज होगी, संतान का सुख मिलेगा, प्रेम जीवन में लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए यह गोचर अनुकूल रहने वाला है. आय का स्रोत ठीक रहेगा .

  • मीन : इस राशि के चौथे भाव में सूर्य गोचर कर रहे है. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या रहेगी. माता जी के साथ अनबन होगा. पारिवारिक रिश्ता कमजोर होगा. कोई नया कार्य करने से पहले सोच -विचारकर निर्णय ले. जमीन की खरीदारी करने से पहले विचार कर ले .धैर्य से कार्य करे .

Also Read: Chaturmas 2023: इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास, पांच माह तक नहीं हो सकेंगे शुभ कार्य

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें