बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के परीक्षा विभाग ने सोमवार को यूजी (सत्र 2022-26) सेमेस्टर टू व यूजी स्तरीय वोकेशनल कोर्सेज सेमेस्टर दो सत्र 2022-25 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 14 से 20 जून तक वहीं 500 रुपया विलंब शुल्क के साथ 21 से 24 जून तक फॉर्म भर सकते हैं.
विद्यार्थियों को सामान्य कोर्स का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए 650 रुपया जबकि बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बीएससी, सीए एंड एनवायरमेंटल साइंस का परीक्षा शुल्क 1550 रुपये जमा करना होगा. फॉर्म भरते समय विद्यार्थियों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) का आइडी भरना आवश्यक होगा. विवि ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीबीएमकेयू की ओर से यूजी सेमेस्टर दो के परीक्षा की तिथि नये सिरे से जारी की जायेगी. पहले विवि ने 26 जून से परीक्षा की संभावित तिथि जारी की थी. अभी 24 जून तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. ऐसे में अब नये सिरे परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया जायेगा.
एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर वन व थ्री की परीक्षा 22 से
परीक्षा विभाग ने एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर वन (सत्र 2022-24) व एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर थ्री ( सत्र 2021-23) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. दोनों परीक्षाएं 22 जून से शुरू होंगी. सेमेस्टर वन की परीक्षा 28 जून तक जबकि सेमेस्टर थ्री की परीक्षा 26 जून तक होगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 और 28 जून को संबंधित विभाग में आयोजित की जायेगा. विवि ने इस को लेकर सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.