24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Father’s Day 2023: ‘फादर्स डे’ पर अपने ‘पापा’ को ऐसे कराएं स्पेशल फील, ये है कुछ आइडिया

Father's Day 2023: पिता हमारे सिर पर छत की तरह होते हैं- हम नहीं जानते कि हमारे जीवन में उनके प्रभाव के बिना हम क्या करेंगे. हमें बताए बिना वो अनगिनत बलिदान करते हैं, वे हमारे पहले चीयरलीडर हैं और साथ ही जब चीजें ठीक नहीं होती हैं तो वो हमारे कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं.

Father’s Day 2023: पिता हमारे सिर पर छत की तरह होते हैं- हम नहीं जानते कि हमारे जीवन में उनके प्रभाव के बिना हम क्या करेंगे. हमें बताए बिना वो अनगिनत बलिदान करते हैं, वे हमारे पहले चीयरलीडर हैं और साथ ही जब चीजें ठीक नहीं होती हैं तो वो हमारे कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं. हमारे पिताओं का एक आश्वासन से हम दुनिया जीत सकते है. फादर्स डे दुनिया के सभी पिताओं और पिता के रूप में समर्पित लोगों के लिए जो यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके बच्चे सबसे अच्छा जीवन जीते हैं.

फादर्स डे पर उन्हें स्पेशल फील कराने की बारी हमारी है. हमारे पिता हमारे जीवन में जो प्यार और खुशी लाते हैं, उसके लिए हम सदा आभारी हैं. फादर्स डे पर, हम उन्हें विशेष महसूस कराने की कोशिश करते हैं और उनकी पसंद का काम करके उन्हें दुलारते हैं. फादर्स डे 18 जून को मनाया जाएगा. हलांकि हर कोई इसे बेस्ट तरीके से सेलिब्रेट करता है, आज हम आपको बताएं कि कैसे आप अपने पापा को फार्दस डेपर स्पेशल फील कराएं…

पुरानी तस्वीरों को फिर से बनाएं

पुराने एल्बमों को झाड़ने और पुरानी तस्वीरों को एक साथ देखकर हंसने और पीछे छूटे हुए अद्भुत अतीत को याद करने से ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं है. लेकिन इससे ज्यादा मजेदार क्या हो सकता है कि अपने पिता के साथ उन पुरानी तस्वीरों को फिर से बनाएं और उनके चेहरे पर खुशियां लाएं.

डैड जोक टूर्नामेंट होस्ट करें

डैड जोक्स पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं – कभी-कभी वे सुपर फनी होते हैं, कभी-कभी वे घटिया चुटकुले होते हैं. इस फादर्स डे, घर पर एक डैड जोक्स टूर्नामेंट की मेजबानी करें जहां सभी डैड एक साथ मिल सकते हैं और अपने पसंदीदा चुटकुलों का स्टैंडअप प्रदर्शन कर सकते हैं. ट्विस्ट – हर पिता एक विजेता होता है.

डैड के साथ डेट

इस फादर्स डे, अपने डैड को डेट पर जाने के लिए कहें और साथ में किसी फैंसी रेस्टोरेंट में जाएं. उसके बाद, एक साथ दिन बिताएं.

घर के पीछे पिकनिक

बचपन के उन दिनों को याद करें जब हम पूरे परिवार के साथ घर के पीछे पिकनिक किया करते थे. यह यादों को ताजा करने और सभी को एक साथ लाने का समय है. एक पिता को अपने परिवार के साथ समय बिताने से ज्यादा और कोई खुशी की बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें