16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में आंधी-पानी से गिरे दर्जनों बिजली के खंभे और पेड़, कई इलाके में बिजली आपूर्ति ठप

देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस आंधी में दर्जनों बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए, जिससे कई इलाके में बिजली आपूर्ति ठप है. कई खप्परैल औक मिट्टी के घरों का भी नुकसान हुआ है. वहीं, स्कूल बंद रहने के कारण बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.

देवघर जिला के मधुपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार दोपहर को अचानक आयी तेज आंधी और पानी के कारण दर्जनों बिजली के खंभे व पेड़ गिर गये. शहर के कई मोहल्ले की मुख्य सड़क पर दर्जनों पेड़ो की डाली टूट कर बिजली के तार पर गिर गये, जिसके कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.

खप्परैल व मिट्टी के घर का भी नुकसान

आंधी-पानी से ग्रामीण इलाके में खप्परैल व मिट्टी के घर का भी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि मीना बाजार मोहल्ले की मुख्य सड़क के किनारे नीम के पेड़ की डाली टूट कर बिजली के तार पर गिर गया. वहीं, खलासी मोहल्ले के दो नंबर फाड़ी के निकट स्कूल के पास, डालमिया चौक, कचहरी परिसर में पेड़ की डाली गिरने से दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयी. कुंडू बंगला रोड में अग्रसेन भवन के पास पेड़ जड़ से उखड़ कर बीच सड़क पर गिर गया. पेड़ गिरने से कई मोहल्लों के लिए आवागमन बाधित हो गया. गडिया पंचायत के कंजिया गांव के निजी विद्यालय का एस्बेस्टस की छत उड़ गयी.

स्कूल बंद रहने के कारण नहीं हुई बड़ी दुर्घटना

विद्यालय में छुट्टी रहने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. आंधी- पानी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सड़क से पेड़ को हटाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद को सूचना दी. आंधी-पानी से रेलखंड में कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा.

बिजली विभाग को नुकसान

बिजली विभाग के कनीय अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने कहा कि बिजली के खंभे व तार गिर जाने से विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है. विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने भी शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जहां-जहां पेड़ की डाली टूटकर गिरी है, वहां बिजली बाधित है. इसकी सूचना तुरंत उपलब्ध करायें. ताकि तार को दुरुस्त कर बिजली बहाल की जा सके. इस बीच बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी तार को दुरुस्त करने और फॉल्ट ढूंढने के लिए फील्ड में काम करते देखे गये.

Also Read: साहिबगंज में गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश, वज्रपात से युवक की मौत, आंधी में फूस के उड़े घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें