12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरबचन सिंह रंधावा ने 18 साल बाद AFI चयन समिति से दिया इस्तीफा, नीरज चोपड़ा की जमकर की तारीफ

पूर्व एथलीट और पद्मश्री गुरबचन सिंह रंधावा ने भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन की चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है. रंधावा पिछले 18 साल से इस पद पर थे. वह चयन समिति के अध्यक्ष थे. उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दिया है.

भारत के महान ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी गुरबचन सिंह रंधावा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने बढ़ती उम्र के कारण भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है. एशियाई खेल 1962 में डेकाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाले 84 वर्ष के रंधावा 1964 ओलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे थे. उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के कारण वह अपनी जिम्मेदारी शत प्रतिशत नहीं निभा पा रहे हैं.

युवाओं को मौका देने की कही बात

गुरबचन सिंह रंधावा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मैंने 18 साल जिम्मेदारी निभाने के बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मेरा मानना है कि यह किसी युवा को जिम्मेदारी सौंपने का सही समय है क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स का यह रोमांचक दौर है. रंधावा तोक्यो ओलंपिक 1964 में भारतीय दल के ध्वजवाहक थे. उन्हें 1961 में अर्जुन पुरस्कार और 2005 में पद्मश्री से नवाजा गया.

Also Read: क्या है Diamond League? जिसमें गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा कर चुके हैं ‘डबल’ धमाल
नीरज चोपड़ा ने पूरा किया सपना

उन्होंने नीरज चोपड़ा और अंजू बॉबी जॉर्ज का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारे पास दो विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज और नीरज चोपड़ा हैं. चोपड़ा का ओलंपिक स्वर्ण सोने पे सुहागा रहा है. इतने साल करीब से चूकते रहे जिसमें दिवंगत मिल्खा सिंह 1960 में और पी टी उषा 1984 में शामिल हैं. चोपड़ा ने सभी का सपना पूरा कर दिया.’

युवा खिलाड़ियों की तारीफ की

रंधावा ने कहा कि भारत लगातार एशिया और एशिया के बाहर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. युवा वर्ग में एक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. उनकी सफलत देख काफी खुशी होती है. यह मेरे विदा लेने का सही समय है. उन्होंने कहा, ‘एथलेटिक्स बचपन से मेरे खून में है और मुझे खुशी है कि अलग-अलग पदों पर खेल की सेवा कर सका.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें