15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में राजमिस्त्री की पिटाई के बाद गोली मरकर हत्या, खेत में फेंका मिला शव

राजमिस्त्री नवीन दास की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गयी. फिर गोली मार दिया गया. शव को ठिकाने लगाने के लिए रामपुर के चकदाहा बहियार मे फेंक दिया गया.

बिहार: भागलपुर के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के रामपुर खुर्द के राजमिस्त्री नवीन दास की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गयी. फिर गोली मार दिया गया. शव को ठिकाने लगाने के लिए रामपुर के चकदाहा बहियार मे फेंक दिया गया. मंगलवार सुबह लाश मिली तो इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर मधुसूदनपुर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले. इससे आशंका हो रही है कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट हुई होगी.

परिजनों को है दुश्मनी में हत्या का संदेह

सूचना पाकर मृतक की पत्नी, चाचा एवं अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. शव की शिनाख्त की. रामपुर खुर्द अनुसूचित जाति टोला निवासी अनिल दास के 35 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार दास की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. नवीन की पत्नी नीतू देवी ने बताया कि पति सेंटरिंग मिस्त्री का काम करते था. रोज की तरह बीते सोमवार को सुबह भी वह काम पर गये थे और शाम करीब चार बजे घर आ गये थे. इसके बाद प्लाई खरीदने के लिए अपने चाचा से 2,950 रुपया उधार लेने के बाद शाम साढ़े पांच बजे के करीब घर से निकले थे. रात होने के बाद भी घर नहीं लौटे. कॉल करने पर उनका फोन ऑफ बता रहा था. काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. फिर सुबह ग्रामीणों से पता चला कि एक युवक की लाश बहियार में मिली है. शव उसके पति का ही था. मृतक के चाचा प्रदीप दास ने बताया कि उनके परिवार से गांव के कई लोग जलते थे. पूर्व में भी उनके दूसरे भतीजे के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी. उन्होंने गांव की दुश्मनी को लेकर हत्या की आशंका जतायी है. युवक की हत्या के बाद उसके दो पुत्र (10 वर्ष, 8 वर्ष) और एक पुत्री (3 वर्ष) के सिर से पिता का साया उठ गया . पिता की लाश देखने के बाद बच्चों बिलख रहे थे.

Also Read: बिहार: जूनियर बच्चों से जबरन करवाई जा रही शौचालय की सफाई, एएनएम छात्राओं का खाना किया बंद, कक्षा सस्पेंड
हत्या कर लाश फेंकने का है अंदेशा 

इधर, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानेदार महेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक की किसी अन्य जगह हत्या करने के बाद शव को देर रात रामपुर बहियार में लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

लूटपाट के बाद तो नहीं कर दी गयी हत्या

गोसाईंदासपुर गांव के पचासी साव ने बताया कि उनका घर बनाने के लिए नवीन के घर के पास रहने वाले अजीत सिंह के जरिए नवीन के चचेरे भाई राजा से सेटरिंग की बात हुई थी. पहले तल के लिए 24 हजार और दूसरे तल की 30 हजार में बात हुई थी. नीचे तल के निर्माण कार्य के लिए पेमेंट पूरा हो गया था. ऊपर के तल के लिए पांच हजार एडवांस एक दिन पूर्व रात करीब साढ़े आठ बजे में राजा लेकर गया था. राजा नीचे का जब काम कर रहा था, तो शुरूआत में दो दिन नवीन भी उसके साथ आया था. उनका स्वभाव अच्छा था.मि स्त्री की हत्या लूट के दौरान हुई है यह आशंका जतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मधुसूदनपुर इलाके में नशेड़ियों और जुआरियों का आतंक भी काफी बढ़ गया है. इसके लिए अपराध की घटनाएं बढ़ गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें