आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की राष्ट्रीय बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है. विपक्षी एकता की अगुवाइ कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सभी प्रमुख विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को बैठक में शामिल होने का न्योता भेजा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद भी इस बैठक में शामिल होंगे. लालू प्रसाद के अलावा राजद से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैठक में मौजूद रहेंगे. जदयू की ओर से मुख्यमंत्री के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में उपस्थित होंगे.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को शामिल होना है. पहली बार नीतीश कुमार की अगुवाइ में एक मंच पर अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और राहुल गांधी नजर आयेंगे. 23 जून की बैठक में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी और खरगे के कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाने की भी संभावना है. इसके लिए पार्टी के स्तर पर भी अलग से तैयारियां की जा रही है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक करीब सात साल बाद राहुल गांधी सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए आश्रम के पीछे मैदान में 40 राजनीतिक जिलों की ओर से अलग अलग पंडाल लगाने की तैयारी है. सीपीआइ से राष्ट्रीय महासचिव डी राजा और सीपीएम के सीताराम येचुरी इस बैठक में शामिल होंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एनसीपी के शरद पवार, उद्ध ठाकरे, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडुु के सीएम स्टालिन , झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, यूूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे.
Also Read: Bihar Politics: पटना में 18 जून को होगी हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जानिए किस बात पर होगी चर्चा
दीपंकर ने कहा है कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक में वे खुद भी शामिल हो रहे हैं. विपक्ष की व्यापक एकता न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की ताकत एकजुट होगी और 2024 में केंद्र की सत्ता से बेदखल होगी.बैठक में सभी दल एक मंच पर आयेंगे. यह बड़ी बात होगी.