15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुराः गलत सिग्नल की वजह से आगरा की बजाय भरतपुर ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मथुराः राजस्थान के बयाना रेलवे स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यह लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती थी. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. रविवार शाम को यह घटना हुई थी. जिसमें जिस रास्ते पर ट्रेन जानी थी.

मथुराः राजस्थान के बयाना रेलवे स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यह लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती थी. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. रविवार शाम को यह घटना हुई थी. जिसमें जिस रास्ते पर ट्रेन जानी थी. उसकी जगह दूसरे लाइन का सिग्नल दे दिया. जिसकी वजह से ट्रेन आगरा की बजाय भरतपुर की तरफ दौड़ने लगी. इस वजह से लोको पायलट को करीब आधा घंटे तक ट्रेन को बयाना स्टेशन पर ही खड़ा करना पड़ा. हालांकि रेलवे ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रविवार को बांदा गोरखपुर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन 05054 को बयाना से घूम कर आगरा रेल खंड पर जाना था. लेकिन आगरा की ओर जाने वाली लाइन का सिग्नल देने की जगह भरतपुर की ओर जाने वाली मैन लाइन का सिग्नल दे दिया. इसके साथ ही ट्रेन आगरा की बजाय भरतपुर की ओर दौड़ने लगी. ट्रेन के लोको पायलट को जैसे ही इसका पता चला उसके होश उड़ गए उसने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. उसे बयाना स्टेशन पर रोक दिया. अचानक रुकी ट्रेन को देखकर यात्रियों में भी खलबली मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन स्टाफ में अफरा तफरी मच गई और गलती का अहसास होते ही जल्द ही भरतपुर के सिग्नल को लाल किया गया.

Also Read: मथुरा: वृंदावन में प्रेम मंदिर के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक

बता दें बांद्रा गोरखपुर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन का बयान में ठहराव नहीं है. इसके चलते चालक अपनी निर्धारित रफ्तार से ट्रेन को दौड़ा रहे थे. लेकिन बयाना पहुंचते ही चालकों ने देखा की ट्रेन को आगरा की जगह भरतपुर जाने के सिग्नल दे रखे हैं. ट्रेन रोकने के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी बांद्रा गोरखपुर अवध एक्सप्रेस को आगरा के लिए रवाना किया गया. इसके बाद हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को आगरा जाने के लिए सिग्नल दिए गए.

हॉलीडे ट्रेन मौके पर करीब आधा घंटा खड़ी रही

इस घटना के चलते हॉलीडे ट्रेन मौके पर करीब आधा घंटा खड़ी रही. साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक पर कोटा आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन करीब 2 घंटे तक खड़ी रही. अधिकारियों द्वारा इसे सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला बताया जा रहा है. एक तरफ जहां उड़ीसा की घटना के बाद इन दिनों विशेष सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं. स्टेशन मास्टर, ट्रेन चालकों, सिग्नल और पॉइंट्समैन को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटना एक बड़ी लापरवाही भी बन सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें