13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjeev Jeeva Murder Case: संजीव जीवा का हत्यारा विजय यादव तीन दिन की रिमांड पर, पुलिस कल से करेगी पूछताछ

विजय यादव के पूर्व बयान और तफ्तीश में मिली जानकारी में कई पेंच हैं. पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान विजय से कुछ जानकारी निकलायी जा सकेगी.

लखनऊ: संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के हत्यारे विजय यादव की तीन दिन की रिमांड कोर्ट ने मंजूर की है. पुलिस ने उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया था. पुलिस गुरुवार से विजय यादव से पूछताछ करेगी. उसके पूर्व के बयानों और पुलिस की तफ्तीश में मिले तथ्यों के आधार पर उससे पूछताछ होगी. विजय यादव के पूर्व बयान और तफ्तीश में मिली जानकारी में कई पेंच हैं. पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान विजय से कुछ जानकारी निकलायी जा सकेगी.


सुपारी और असलहा देने वाले का पुलिस नहीं कर पायी खुलासा

माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव महोश्वरी उर्फ जीवा के हत्यारी विजय यादव की रिमांड मिलने के बाद कई राज खुलने की उम्मीद है. संजीव की सुपारी देने और असलहा देने वाले व्यक्ति का नाम जानना पुलिस के लिये अभी तक सबसे महत्वपूर्ण सवाल बना हुआ है. वजीरगंज पुलिस ने विजय की रिमांड के लिये सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था.

संजीव जीवा के हत्यारे विजय यादव पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. वह गुरुवार सुबह कल सुबह 10 बजे से 17 जून की शाम 5 बजे तक पुलिस की कस्टडी रिमांड में रहेगा. प्रभारी सीजेएम के कोर्ट ने बुधवार को विजय की कस्टडी रिमांड मंजूर की. रिमांड के दौरान विजय को उसकी बतायी हुई जगहों पर भी ले जा सकती है. वहीं कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में पुलिस विजय यादव से पूछताछ करेगी.

  • मुंगेर तथा मुंबई ले जा सकती है पुलिस-

  • विजय को किसने और क्यों सुपारी दी?

  • जिस असलम का नाम विजय ले रहा है वह कौन है

  • विजय को असलहा किसने दिया

  • क्या विजय के साथ इस हत्याकांड में और कोई भी शामिल था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें