22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, टैबलेट पाकर उत्साहित हुए बच्चे

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, बोले- चुनौतियों का सामना करें, शार्टकट पतन का रास्ता है. सीएम योगी ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2022-23 में परचम फहराने वाले 141 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, बोले- चुनौतियों का सामना करें, शार्टकट पतन का रास्ता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2022-23 में परचम फहराने वाले 141 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 के बाद से शिक्षा की स्थिति में काफी सुधार आया है. सीएम योगी आदित्यनाथ मेधावी बच्चों के समक्ष मार्गदर्शक के रूप में सामने आए. उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में परचम फहराने वाले मेधावियों का सम्मान किया और सीख दी कि रोल माडल बनना है तो जीवन में शार्टकट नहीं, चुनौतीपूर्ण रास्ता अपनाना है. चुनौतियां व्यक्ति को मजबूत बनाती हैं, शार्टकट का रास्ता पतन की ओर ले जाता है. इंटरमीडिएट के जिले के टॉप – 3 छात्रों को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 1-1 लाख और अन्य सभी 17 छात्रों को 21- 21 हजार रुपए राशि के साथ मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें