19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक बनीं IAS नेहा अरोड़ा, एक और अधिकारी का हुआ तबादला

झारखंड के एक आईएएस अधिकारी का तबादला हुआ है, वहीं, एक अन्य आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से पत्र जारी कर यह निर्देश दिया गया है.

IAS Transfer Posting In Jharkhand: झारखंड के एक आईएएस अधिकारी का तबादला हुआ है, वहीं, एक अन्य को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव मनीष कुमार को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है. वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर सचिव नेहा अरोड़ा को प्राथमिक शिक्षा, झारखण्ड के निदेशक के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

मनीष कुमार बने उप विकास आयुक्त

विभाग के द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि, संयुक्त सचिव, ऊर्जा विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर पदस्थापित मनीष कुमार, भा.प्र.से. (झा. 2018 ) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है.

Undefined
झारखंड : प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक बनीं ias नेहा अरोड़ा, एक और अधिकारी का हुआ तबादला 3

नेहा अरोड़ा को प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक

अपर सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर पदस्थापित नेहा अरोड़ा, भा.प्र.से. (झा: 2012) (अतिरिक्त प्रभार मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, झारखण्ड, रांची तथा प्रशासक, झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि0, रांची) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखण्ड, रांची के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी.

Undefined
झारखंड : प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक बनीं ias नेहा अरोड़ा, एक और अधिकारी का हुआ तबादला 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें