17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: BJP विधायक राजू कुमार सिंह की बढ़ेगी परेशानी, गिरफ्तारी के लिए इश्तेहार निर्गत कराने कोर्ट पहुंची पुलिस

बिहार के राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव अपहरण कांड में साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह सहित छह आरोपितों के विरुद्ध पारु पुलिस द्वारा इश्तेदार निर्गत करने के आवेदन पर एसीजेएम-2 पश्चिमी के कोर्ट में बहस हुई.

बिहार के राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव अपहरण कांड में साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह सहित छह आरोपितों के विरुद्ध पारु पुलिस द्वारा इश्तेदार निर्गत करने के आवेदन पर एसीजेएम-2 पश्चिमी के कोर्ट में बुधवार को बहस हुई. विधायक राजू कुमार सिंह के ओर से अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस पर हम कानून दाखिल करेंगे. एक समय दिया जाये. इस पर कोर्ट ने समय देते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार को तिथि निर्धारित की है. पारू पुलिस की ओर से कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी वारंट को लौटाते हुए इश्तेदार निर्गत करने को लेकर एसीजेएम पश्चिमी-2 सह विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश के कोर्ट में मंगलवार को आवेदन दाखिल किया गया था.

साहेबगंज विधायक की अग्रिम जमानत पर हुई सुनवाई

बिहार पुलिस साहेबगंज विधायक को गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है. इस बीच उनके अग्रिम जमानत की सुनवाई 16 जून तक टल गयी है. इससे पहले तुलसी प्रसाद यादव अपहरण कांड में आरोपित साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन पर बुधवार को सुनवाई हुई. विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में दोनो पक्षों का बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 16 जून की तिथि निर्धारित की है. विधायक की ओर से उनके अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने न्यायालय में पक्ष रखा. बता दें कि पारू के ठेंगपुर बहदीनपुर निवासी तुलसी प्रसाद यादव का अपहरण हुआ था. इसमें विधायक समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: सावधान! बैंक लोन लेकर घर बैठने वालों की अब खैर नहीं, होने वाली है ये बड़ी कार्रवाई
26 मई को विधायक के घर हुई थी छापेमारी

बता दें कि इससे पहले मई महीने में 26 तारीख को पारू पुलिस की टीम ने विधायक के पैतृक आवास पर छापेमारी की. यहां से दो लक्जरी कार पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा एक रायफल भी जब्त की गयी है. साथ ही, पुलिस ने विधायक के राइस मिल व पटना आवास पर भी छापेमारी की है. यहां से भी वे मौजूद नहीं थे. वहीं, इस मामले में नामजद अन्य के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार विधायक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अभी तक के अनुसंधान में आरोप सत्य पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें