पटना के गांधी मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला घूमने आने वाले लोगों की बाइक चोरों के निशाने पर है. इस गिरोह ने महज तीन दिनों में आठ बाइक गायब कर दी है. हालांकि एक व्यक्ति की सक्रियता के कारण बाइक चोरी होने से बच गयी और चोर पकड़ा गया. पकड़े गया चोर का नाम करण कुमार है और यह मालसलामी के बड़ी बागीचा का रहने वाला है. इसने पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की जानकारी दी है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि गांधी मैदान पुलिस ने करण द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर दो और वाहन चोरों को पकड़ा है और चोरी के वाहन भी बरामद किये गये हैं. हालांकि इसकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
बताया जाता है कि एयरपोर्ट पोलो रोड निवासी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी डिजनी लैंड मेला घूमने गये थे और उन्होंने गांधी मैदान के बाहर अपनी बाइक लगा दी थी. वे जब घूमने के बाद वापस लौटे तो पाया कि उनकी बाइक अपने स्थान पर नहीं है. इसके बाद उन्होंने खोजना शुरू किया तो देखा कि एक युवक उनकी बाइक को लेकर जाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद उन्होंने हो-हल्ला किया और लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. पुलिस को सूचना देने के बाद उनके हवाले कर दिया.
Also Read: पटना में बाइक चोरों का नया कारनामा, महज तीन मिनट में चोरी कर ली BMW की बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पुलिस ने जब चोर की तलाशी ली तो उसके पास से एक मास्टर चाबी भी बरामद की गयी है. जिसकी मदद से उसने जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की बाइक चुराने की कोशिश की थी. गांधी मैदान थाने में करण के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. विदित हो कि डिजनी लैंड मेला घूमने आये लोगों की आठ बाइक चोरों ने आठ जून से दस जून के बीच में गायब कर दिया था.