India Tour of England: क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स, प्रतिष्ठित ओवल, तेजी गेंदबाजी के अनुकूल हेडिंग्ले उन पांच स्थलों में शामिल हैं जहां भारतीय क्रिकेट टीम 2025 दौरे पर टेस्ट मैच खेलेगी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को यह घोषणा की. दरअसल, ECB ने 2025-2031 के बीच 7 साल के चक्र के लिए अपनी पुरुष और महिला टीम के घरेलू कैलेंडर की घोषणा की. इसके तहत बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी, तब 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2027 का आयोजन यूनाइटेड किंगडम में किया जाएगा.
साल 2025 के अलावा भारतीय टीम 2029 में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भी इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैदानों के नामों का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में पांच टेस्ट मैच ओवल, एजबेस्टन, हेडिंग्ले, मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रेफर्ड में खेलेगी. हाल ही में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
The venues hosting England Men's and England Women’s international matches from 2025 to 2031 have been announced.
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) June 14, 2023
वहीं एशेज सीरीज 2027 के मुकाबले लॉर्ड्स के अलावा एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज और एजस बाउल में खेले जाएंगे. साल 2031 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने के लिए आएगी. इसके मुकाबले ओवल, ओल्ड ट्रेफर्ड, हेडिंग्ले, ट्रेंट ब्रिज, लॉर्ड्स में खेले जाएंगे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम इस साल भी एशेज सीरीज खेलने वाली है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 16 जून से शुरू हो रही है. इसमें कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं.
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जुलाई-अगस्त 2023 में खेले जाएंगे. इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका क खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज दिसंबर-जनवरी 2024 में खेले जाएंगे. वहीं, टीम इंडिया जनवरी-फरवरी 2024 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के बाकी सीरीजों की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज सितंबर-अक्टूबर 2024 में खेले जाएंगे.
Also Read: WTC 2023-25: वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया करेगी सीजन की शुरुआत, जानिए कब और किससे होगा मुकाबला