22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम नगरी अयोध्या में शराब और मांस की बिक्री पर लग सकता है प्रतिबंध, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं. यहां चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने संकेत दिए हैं कि राम की इस नगरी में मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. योगी ने कहा है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यहां मांस-मदिरा प्रतिबंधित होनी चाहिए.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर हैं. यहां चल रही महत्वकांक्षी विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राम नगरी में मांस-मदिरा पर बैन लगाने के संकेत दिए हैं. सीएम ने सीधे तौर पर यहां ऐसे किसी प्रतिबंध की बात नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा कि अयोध्या धर्मनगरी है. ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यहां मांस-मदिरा के उपयोग का निषेध होना चाहिए.

दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और इस शहर को भारत की धार्मिक राजधानी बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ हर कोशिश कर रहे हैं. अयोध्या को नगरीय विकास का मॉडल बनाने का इरादा जाहिर करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप इस धर्मनगरी का समग्र विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है. देश-दुनिया के लोग ‘दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या’ के दर्शन को आतुर हैं.

पुलिस से श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर दिया जोर

हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु और पर्यटक यहां से लौटते हुए एक विशिष्ट शांति, संतोष और आनंद का भाव लेकर जाएं. साथ ही सीएम योगी ने पुलिस से आम नागरिकों और पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर जोर दिया. साथ ही कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए. वही समीक्षा बैठक में शामिल भाजपा के एक विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात जायज है. अयोध्या एक धार्मिक नगरी है और भविष्य में यह आध्यात्मिक राजधानी बनने जा रही है. यहां मांस और मदिरा प्रतिबंधित होना चाहिए.

सीएम योगी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और फिर निर्माणाधीन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. अयोध्या के इस विशेष दौरे पर मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के करीब दर्जन भर विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गणों के साथ अयोध्या में संचालित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए अयोध्या को ‘नगरीय विकास के मॉडल शहर’ के रूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें