13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के लिए बंगाल सरकार ने पांच राज्यों को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव एक ही चरण में कराने की घोषणा की है, लेकिन राज्य सरकार के पास लगभग 45 हजार पुलिस बल है, जिनका उपयोग चुनाव के लिए किया जा सकता है. ऐसे में राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए 5 राज्यों से संपर्क किया है.

पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने एक चरण में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गयी है. ऐसे में एक ही चरण में चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की जरूरत है, जो राज्य सरकार के पास नहीं है. जानकारी के अनुसार, यहां 75 हजार से अधिक सीटों के लिए 62 हजार से अधिक मतदान केंद्रों में वोट डाले जायेंगे. लेकिन राज्य सरकार के पास लगभग 45 हजार पुलिस बल है, जिनका उपयोग चुनाव के लिए किया जा सकता है. ऐसे में राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए पांच राज्यों से संपर्क किया है.

इन राज्यों को लिखा पत्र

राज्य सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, झारखंड जैसे राज्यों से पुलिस लाने के लिए राज्य सरकार ने गृह विभाग ने पत्र जारी किया है. हालांकि, इस पत्र को भेजने के बाद नबान्न के शीर्ष अधिकारी अभी भी स्पष्ट नहीं हैं कि ये राज्य पुलिस भेजेंगे या नहीं. सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले की निगरानी राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव कर रहे हैं. राज्य में पुलिस लाने के लिए राज्य सचिवालय ये दोनों अधिकारी पांच राज्यों से लगातार समन्वय कर रहे हैं.

दो राज्यों ने इस प्रस्ताव को खारिज- सूत्र

गृह विभाग का मानना है कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए एक ही चरण के मतदान के लिए बूथों की संख्या को देखते हुए सभी बूथों पर सशस्त्र बल तैनात कर पाना संभव नहीं है. हालांकि, अभी तक पांच राज्यों से ऐसा कोई पत्र नहीं आया है, जिसमें कहा गया हो कि पुलिस भेजी जायेगी. इससे पहले राज्य सचिवालय ने चार राज्यों की पुलिस को पत्र लिखा था. सूत्रों के मुताबिक, दो राज्यों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. अब राज्य सचिवालय को इन राज्यों के फैसले का इंतजार है.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी, कैनिंग में जवानों पर फेंके बम-पत्थर, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें