G-20 Summit Patna: बिहार की राजधानी पटना में 21 और 22 जून को होने वाली जी-20 समूह की बैठक का मुख्य एजेंडा लेबर इंगेजमेंट है. इसके तहत वीमेन पार्टिसिपेशन इन वर्कफोर्स पर भी विशेष चर्चा होगी. इसके लिए राज्य के सभी विभागों द्वारा विशेष तैयारी किया गया है. जी-20 समूह की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमान बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के साथ राज्य में महिला सशक्तिकरण की कहानी से भी रूबरू होंगे.
विदेशी मेहमानों को राज्य में जीविका की दीदियों ने किस तरह से स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनायी है, इसकी सफलता की कहानी विदेशी डेलीगेट्स को सुनायी जायेगी. इसमें मुख्य फोकस जीविका दीदी की किसान संगठन और कंपनियों की टर्न ओवर पर रहेगा. वहीं, आरक्षण से पुलिस समेत सभी विभागों में महिलाओं की भागीदारी किस तरह से बढ़ी है, इसकी भी जानकारी दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि देश में पुलिस में महिलाओं की सबसे अधिक संख्या बिहार में है. वहीं, प्राथमिक शिक्षकों में महिलाओं के लिए 50% सीट आरक्षित है. पंचायतों में महिला के लिए 50% सीट आरक्षित रखने वाला देश का पहला राज्य भी बिहार है.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने अन्य विभागों की मदद से जी-20 की बैठक की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. विदेशी मेहमानों के लिए बिहारी कला और शिल्प की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इनमें जीविका समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों के साथ- साथ उनके द्वारा बनायी गयी बिहारी कलाओं, हस्तशिल्प कलाओं को प्रदर्शित किया जायेगा. इस प्रदर्शनी में समूह की महिलाओं द्वारा बनायी गयी मधुबनी पेंटिंग की साड़ियां, पोस्टर, सिक्की, टिकुली से बने उत्पाद, जूट के बैग, बांस से बने फ्लावर पॉट आदि कई तरह के उत्पादों प्रदर्शनी लगायी जायेगी. डेलीगेट्स को भी गिफ्ट के रूप में मधुबनी पेंटिंग से बनी वस्तुएं दिये जायेंगे.
जी-20 समूह देशों के डेलीगेट्स के सामने बिहार की लोक कला से जुड़ी बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. इसके लिए कोरियोग्राफर सुबोध उल्सा और संदीप सांडिल्य की सेवा ली जा रही है. सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम आइसीसीआर की सुझाव के अनुसार आयोजित किये जायेंगे. इस इवेंट को लेकर विशेष थीम सॉन्ग भी बनाया गया है, जिसमें बिहार के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की झलक दिखेगी.
Also Read: इस्कॉन पटना: जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए रूस-यूक्रेन से आ रहे श्रद्धालु, 40 फीट ऊंचा होगा भगवान का रथ
जी-20 समूह की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमानों को पटना के साथ-साथ नालंदा और बोधगया की सैर कराई जा सकती है, ताकि वह बिहार की विरासत को नजदीक से देख-समझ सकें. इसके अलावा पटना में तीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें लोकनृत्य व लोकसंगीत की प्रस्तुति की जायेगी. यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 20 मिनट, 45 मिनट और 20 मिनट के स्लाॅट में होंगे. सभी मेहमान बिहार संग्रहालय भी देखने जायेंगे इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं.